नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े मीडिया नेटवर्क में से एक ZEE Media ने अपने राष्ट्रीय समाचार चैनल ZEE Hindustan को एक नया स्वरुप प्रदान किया है.
चैनल ने CEO पुरुषोत्तम वैष्णव और प्रबंध संपादक शमशेर सिंह के नेतृत्व में ज़ी हिंदुस्तान का नया डिजाइन तैयार किया गया है. इसके साथ ही चैनल की नई टैगलाइन भी जारी की गई है. जो कि राष्ट्रवाद की मूल अवधारणा को दर्शाता है- ये है 'हमारा संवाद, राष्ट्रवाद'. अर्थात् ज़ी हिंदुस्तान चैनल की सभी खबरें राष्ट्र और उसके हित के लिए ही होंगी.
.@ShamsherSLive : हमारी Team, Industry की सबसे Best Team है.#हमारा_संवाद_राष्ट्रवाद #ZeeHindustanInNewLook #PurushottamVaishnava@nirajnews @Jawahargoel @MadhuriKalal pic.twitter.com/w11EWaFcBw
— ZEE HINDUSTAN (@Zee_Hindustan) December 7, 2020
ज़ी हिंदुस्तान पिछले काफी समय से बदलाव की प्रक्रिया से गुजर रहा था. हाल ही में ZEE Hindustan ने अपनी नई पैकेजिंग जारी की और 'देश को जवाब दो' जैसे नए शो की शुरुआत की. जिसमें हम जिम्मेदार लोगों से देश हित के लिए हर कठिन सवाल और उनके द्वारा किए गए वादों का विश्लेषण करते हैं. इसके अतिरिक्त 'सारे जहां से अच्छा' कार्यक्रम में महत्वपूर्ण खबरों और उसके राष्ट्रीय महत्व पर विस्तृत विश्लेषण प्रस्तुत किया जाता है.
डिजिटल न्यूज की दुनिया में भी ज़ी हिंदुस्तान का बड़ा दखल है. ZEE Hindustan ने हाल ही में अपना नया मोबाइल एप्लिकेशन भी लॉन्च किया है, जो iOS और एंड्रॉयड दोनों पर उपलब्ध है. ज़ी हिंदुस्तान का ऐप दर्शकों को कहीं भी और कभी भी नवीनतम समाचार उपलब्ध कराता है.
ज़ी हिंदुस्तान के नए लुक के लांच के मौके पर संस्थान के CEO पुरुषोत्तम वैष्णव ने कहा कि "हमारा मानना है कि राष्ट्रवाद देश के दिल में है और इसलिए चैनल भी राष्ट्रवाद पर ही फोकस करेगा. इसके लिए, ZEE हिंदुस्तान देश की जनता की वास्तविक आवाज बनेगा. यह हमेशा देश से जुड़े वास्तविक मुद्दों और उन मुद्दों के पीछे के असली कारणों पर प्रकाश डालने के लिए प्रयासरत रहेगा.
ज़ी हिंदुस्तान दर्शकों से सीधा संवाद की प्रक्रिया शुरु करेगा. हमारे प्लेटफॉर्म पर अलग अलग विचारों वाले लोगों के बीच झगड़ा नहीं कराया जाएगा. बल्कि हम देशव्यापी बहस की प्रक्रिया शुरु करना चाहते हैं. जो कि वास्तव में देश और देशवासियों के हित में हो.
चैनल के प्रबंध संपादक, श्री शमशेर सिंह ने कहा, "ZEE हिंदुस्तान की टीम सबसे शानदार है. यह युवा और ऊर्जावान पेशेवरों से भरी है जो वास्तविक मुद्दों की पड़ताल करने और सच्चाई को सामने लाने का माद्दा रखते हैं. हम किसी के दबाव में आकर एजेंडा नहीं चलाते. हम जिम्मेदारी के पद पर बैठे लोगों से असहज करने वाले कठोर सवाल पूछेंगे. जो कि देश और लोगों से असली हितों से संबंधित होगा.
ज़ी हिंदुस्तान के लांच से पहले विधि विधान से पूजा भी संपन्न की गई.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234