पच्चीस करोड़ भारतीयों को जुलाई 2021 तक कोरोना-टीका लगाने की तैयारी

ये एक अनुमान है जो स्वास्थ्यमंत्री ने देश के सामने रखा है कि अगले साल जुलाई तक 25 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन के दायरे में लाया जा सकता है.. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 8, 2020, 07:27 AM IST
    • प्राथमिकता समूह की सूचियां की जायेंगी तैयार
    • टीके के पहलुओं पर विचार होगा
    • आपातकालिक सेवाकर्मी होंगे सूचि में
 पच्चीस करोड़ भारतीयों को जुलाई 2021 तक कोरोना-टीका लगाने की तैयारी

नई दिल्ली.  कोरोना के विरुद्ध युद्ध में मोदी सरकार की देश के नागरिकों के प्रति चिंता का मुजाहिरा मिला इस संकल्प से जो सरकार ने देश के लोगों को कोरोना टीका देने की योजना के माध्यम से प्रस्तुत किया है. इस योजना को शब्द देते हुए  केंद्रीय स्वास्थ्यमंत्री हर्षवर्धन ने कहा है कि वर्ष 2021 में जुलाई माह तक सरकार ने  20-25 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन के दायरे में लाने की योजना तैयार की है.

प्राथमिकता समूह की सूची 

स्वास्थ्यमंत्री हर्षवर्धन ने बताया कि सरकार की योजना के अनुसार कोरोना-टीके की 40-50 करोड़ खुराक प्राप्त करके उसका देश के लोगों को उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य किया जाएगा. सरकार इस बारे में सुनियोजित ढंग से आगे बढ़ी रही है और इस माह के अंत तक टीके के लिए प्राथमिकता वाले आबादी समूह की सूचियां राज्यों से प्राप्त करने को लेकर एक प्रारूप निर्मित किया जा रहा है. 

टीके के पहलुओं पर विचार होगा

सोशल मीडिया पर समर्थकों के साथ वार्ता के दौरान हर्षवर्धन ने कहा कि कोरोना-टीके के प्रत्यके पहलू पर विचार किया जाएगा और इसके लिए एक उच्च स्तरीय विशेषज्ञ समूह को यह दायित्व दिया जाएगा. कोरोना-टीके के उपयोग को ध्यान में रख कर स्वास्थ्य मंत्रालय एक प्रारूप तैयार कर रहा है, जिसमें राज्य सरकारों को जिम्मा दिया जाएगा कि वे कोरोना-प्राथमिकता वाले आबादी समूह की सूची तैयार करके केंद्र सरकार को सौंपेंगी. 

आपातकालिक सेवाकर्मी होंगे सूची में

कोरोना टीके के प्रथम पात्रों के रूप में सरकार कोरोना के विरुद्ध युद्ध में अग्रिम मोर्चे पर उपस्थित रहे स्वास्थ्य कर्मियों की सूची तैयार कर रही है जिसमें सरकारी और निजी क्षेत्र के चिकित्सक, नर्स, पैरामेडिकल कर्मी, स्वच्छता कर्मी, आशा कार्यकर्ता, निगरानी अधिकारी शामिल होंगे. इस सूचि में उन सेवाकर्मियों को भी रखा जायेगा जो संक्रमित मरीजों का पता लगाने, उनकी जांच करने तथा उनके उपचार से जुड़ी दूसरी जिम्मेदारियां सम्हाल रहे हैं.

ये भी पढ़ें:  दो जबरदस्त दोस्तों के साथ भारतीय सेना चीन को देगी जबरदस्त शिकस्त

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-

Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN

iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़