मल्टीग्रेन आटा सेहत को पहुंचा सकता है नुकसान, डाइट में शामिल करने से पहले जान लें इसके साइड इफेक्ट्स

मल्टीग्रेन आटे में कई सारे अनाज को मिक्स करके बनाया जाता है. सेहत के लिए फायदेमंद मल्टीग्रेन का आटा सेहत के लिए बेहद नुकसानदायक साबित हो सकता है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 28, 2023, 09:15 PM IST
  • मल्टीग्रेन आटा के नुकसान
  • जानें इसके साइड इफेक्ट्स
मल्टीग्रेन आटा सेहत को पहुंचा सकता है नुकसान, डाइट में शामिल करने से पहले जान लें इसके साइड इफेक्ट्स

नई दिल्ली: बीमारियो से बचने के लिए अक्सर लोग गेंगू की रोटी को छोड़कर मल्टीग्रेन आटे की रोटी खाना पसंद करते हैं. मल्टीग्रेन आटे में कई सारे अनाज मिलाकर आटा बनाया जाता है. इस आटे में बाजरा, ज्वार, जौ और किनोआ मिलाकर आटा बनाया जाता है. इस गाने में फ्लैक्स सीड, सनफ्लावर सीड और पंपकिन सीड्स भी मिले होते हैं.  

मल्टीग्रेन आटे के नुकसान 
मल्टीग्रेन आटा सेहत के लिए बेहद अच्छा माना जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं इसका सेवन करने से शरीर को नुकसान भी हो सकता है. 

पाचन से जुड़ी परेशानी 
मल्टीग्रेन आटे में अनाज और बीजों को मिक्सकर बनाया जाता है. जिसकी वजह से इसे पचाना मुश्किल हो जाता है. मल्टीग्रेन आटा डाइजेस्ट होने में काफी समय लेता है जिससे ब्लॉटिंग, पेट दर्द, पेट फूलने की समस्या हो सकती है. 

पूरा फायदा नहीं मिलता 
मल्टीग्रेन आटे का सेवन करने से फायदा पूरे तरह से नहीं मिल पाता है. क्योंकि अनाज ठीक से पच नहीं पाता है जिससे शरीर जरूरी न्यूट्रिशन अब्जॉर्ब नहीं कर पाते हैं. 

कब्ज की समस्या 
मल्टीग्रेन आटे का सेवन करने से कब्ज की समस्या हो सकती है. पाचन में समय लगने की वजह से यह आंतों में रह जाता है जिससे कब्ज की परेशानी हो जाती है. 

अनाज खाने का सही समय 
अनाज खाने का सही समय होता है. जौ का ब्रेकफास्ट में खाना चाहिए. वहीं ब्राउन राइस को लंच में खाना चाहिए. राजगिरा को डिनर में खाना चाहिए. पंपकिन सीड्स, फ्लैक्स सीड्स, सनफ्लावर सीड्स को भूनकर खा सकते हैं. 

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.

ये भी पढे़ं- Health Threats For 2024: कोरोना ही नहीं 2024 में इन 3 बीमारियों से भी हो सकता है बड़ा खतरा, हेल्थ एक्सपर्ट्स ने दी चेतावनी 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप

ट्रेंडिंग न्यूज़