नई दिल्लीः Himachal Pradesh Budget 2023: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए राज्य विधानसभा में अपने कार्यकाल का पहला बजट शुक्रवार को पेश किया. इसमें सुक्खू ने कहा कि उनकी सरकार जनता से किए सभी वादों को चरणबद्ध तरीके से पूरा करेगी. पहले चरण में, 2,31,000 महिलाओं को वादे के मुताबिक प्रतिमाह 1,500 रुपये दिए जाएंगे.
'इलेक्ट्रिक वाहन अपनाएगा हिमाचल प्रदेश'
उन्होंने राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली 20,000 लड़कियों को इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदने पर 25,000 रुपये की सब्सिडी देने की भी घोषणा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य के सार्वजनिक परिवहन में इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने के लिहाज से हिमाचल प्रदेश को एक आदर्श राज्य बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि डीजल से चलने वाली कुल 1,500 बसों को 1,000 करोड़ रुपये की लागत से बदला जाएगा.
कांगड़ा को पर्यटन राजधानी के रूप में विकसित किया जाएगा
प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कांगड़ा जिले को पर्यटन राजधानी के तौर पर विकसित करने और सभी 12 जिलों को अगले एक वर्ष के दौरान हेलीपोर्ट सुविधा से जोड़ने की भी घोषणा की गई. हालांकि साल 2022-23 के दौरान राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में वृद्धि घटकर 6.4 प्रतिशत रह गई, जो 2021-22 के दौरान 7.6 प्रतिशत थी.
पुरानी पेंशन योजना को किया गया बहालः सुक्खू
संशोधित वेतनमान के बकाये और 11,000 करोड़ रुपये के महंगाई भत्ते के भुगतान के कारण राज्य पर 75,000 करोड़ रुपये का भारी कर्ज और अन्य देनदारियां हैं. साल 2022-23 के लिए 13,141 करोड़ रुपये की अनुदान की पूरक मांगों को 15 मार्च को सदन ने पारित किया था. सुक्खू ने कहा कि उनकी सरकार लोगों के कल्याण की खातिर काम करने आई है और इसी क्रम में पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया गया है.
सब कमेटी की बैठक में लिए गए थे ये निर्णय
बता दें कि महिलाओं को 1500 रुपये देने के लिए हिमाचल सरकार पहले ही सब कमेटी का गठन कर चुकी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सब कमेटी की दूसरी बैठक में फैसला लिया गया था कि 10.53 लाख महिलाओं को 1500 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे. इसे लेकर कहा गया था कि एक परिवार से सिर्फ एक महिला को योजना का फायदा मिलेगा. वहीं, बीपीएल परिवार में महिला और दो बेटियां हैं तो उन्हें इसका फायदा मिलेगा.
यह भी पढ़िएः DA Hike: महंगाई भत्ते को लेकर आया सबसे बड़ा अपडेट, सरकारी कर्मचारी मनाने लगे खुशी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.