Earthquake: भूकंप के झटकों से डोली नेपाल और उत्तराखंड की भूमि, दहशत से भागे लोग

Earthquake In Nepal: नेपाल के अलावा भारत के उत्तराखंड में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. सुबह 4 बजे राज्य के पिथौरागढ़ जिले में 4.8 की तीव्रता वाला भूकंप का झटका महसूस किया गया. लोगों ने करीब 15 सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस किए. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 21, 2024, 09:32 AM IST
  • नेपाल में महसूस हुआ तेज भूकंप
  • 4.8 मापी गई भूकंप की तीव्रता
Earthquake: भूकंप के झटकों से डोली नेपाल और उत्तराखंड की भूमि, दहशत से भागे लोग

नई दिल्ली: Earthquake In Nepal: भारत के पड़ोसी देश नेपाल में आज शनिवार 21 दिसंबर 2024 की सुबह तगड़ा भूकंप आया. नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.8 मापी गई. भारतीय मानक समय (IST) के मुताबकि यह झटका सुबह  3 बजकर 58 मिनट पर महसूस किया गया. 

नेपाल में भूकंप के झटके 
NCS के डाटा के मुताबिक भूकंप 10km की उथली गहराई पर आया. इसका केंद्र अक्षांस 29.17N और देशांतर 81.59E पर स्थित था. फिलहाल भूकंप से किसी भी तरह के नुकसान या हताहत को कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई है, हालांकि अधिकारियों की ओर से प्रभावित क्षेत्रों की निगरानी की जा रही है. भूकंप से कितने लोग प्रभावित हुए हैं इसकी जानकारी जुटाई जा रही है. 

उत्तराखंड में भी महसूस हुए झटके 
नेपाल के अलावा भारत के उत्तराखंड में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. सुबह 4 बजे राज्य के पिथौरागढ़ जिले में 4.8 की तीव्रता वाला भूकंप का झटका महसूस किया गया. लोगों ने करीब 15 सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस किए. इस दौरान लोगों में अफरा तफरी मच गई और वे भरी ठंड में घर से बाहर निकल गए. पिथौरागढ़ के अलावा राज्य के बागेश्वर में भी भूकंप के झटके महसूस किए जाने की सूचना मिली है. 

भूकंप आने पर क्या करें

घर में भूकंप के झटके महसूस होने पर किसी मजबूत टेबल के नीचे बैठ जाएं और अपने सिर पर हाथ रख लें. 

जो लोग हाई राइज बिल्डिंग में रहते हैं वे भूकंप के झटके महसूस होने तक अपने घर के अंदर ही रहें. झटके रुकने पर बिल्डिंग से नीचे उतरें. 

नीचे जाने पर बिल्डिंग से दूर हटकर कहीं खड़े हो जाएं. इससे अगर इमारत गिरती है तो आपको कोई नुकासन नहीं होगा. 

जो लोग ऊंची बिल्डिंग में रहते हैं या काम करते हैं वे सीढ़ियों का सहारा लेकर ही नीचे उतरें. गलती से भी लिफ्ट की मदद न लें. इससे आप लिफ्ट में फंस सकते हैं.  

यह भी पढ़िएः खुदकुशी के लिए उकसाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, जानिए क्या कहा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़