नई दिल्ली: कोलेस्ट्रॉल के बारे में आपने जितना भी सुना होगा सब बुरा सुना होगा कि कोलेस्ट्रॉल बढ़ने से शरीर में कई रोग पैदा हो जाते हैं और ये कई गंभीर रोगों का प्रमुख कारण है. कोलेस्ट्रॉल के बढ़ने से न सिर्फ नसों में रक्त का प्रवाह बाधित होता है, बल्कि हार्ट डिजीज से लेकर ब्लड प्रेशर की परेशानी भी काफी हद तक बढ़ जाती है. लेकिन कोलेस्ट्रॉल सिर्फ खराब नहीं है बल्कि ये हमारे शरीर में सेल्स को हेल्दी बनाने का काम करता है और ब्लड सर्कुलेशन को दुरुस्त बनाने में भी मदद करता है.
अगर आप भी कोलेस्ट्रॉल का शिकार हैं और रात को सोते वक्त तला-भुना खाते हैं तो सिर्फ इन 5 चीजों को खाने से आप उस खतरे को कम कर सकते हैं.
आइए जानते हैं कौन से फूड्स कम करते हैं कोलेस्ट्रॉल लेवल.
खाने के बाद टहलें
अगर आपने रात को बहुत ज्यादा तला-भुना खा लिया है, तो आप सीधे सोने न जाएं बल्कि ये 2 तरीके आजमाकर आप कोलेस्ट्रॉल के बढ़ते खतरे को कम कर सकते हैं. आपको करना क्या है कि खाने के बाद लेटना नहीं है और न ही बैठना है. आप खाना खाने के बाद वज्रासन की स्थिति में कम से कम बैठ जाएं. इसके अलावा आधे घंटे की वॉक भी कर सकते हैं बशर्ते आपके चलने की गति धीमी होनी चाहिए.
न खाएं आइसक्रीम
रात को तला-भुना खाने के बाद अगर आप वॉक पर जा रहे हैं, तो भूलकर भी आइसक्रीम की रेहड़ी के पास न जाएं और न ही आइसक्रीम को हाथ लगाएं. फ्राइड फूड को खाने के बाद आइसक्रीम का सेवन या फिर दूसरी ठंडी चीजों का सेवन आपके कोलेस्ट्रॉल लेवल को बढ़ाने का काम करता है और इसका खराब असर आपके लिवर, पेट और आंतों पर पड़ता है.
त्रिफला चूर्ण लें
अगर आपने रात के वक्त बहुत ज्यादा तला-भुना खा लिया है और पेट भारी-भारी लग रहा है तो आप एक गिलास गुनगुने पानी में एक चम्मच त्रिफला चूर्ण डालकर उसे पी जाएं. आप सुबह-शाम ऐसा करें, जो आपके कोलेस्ट्रॉल लेवल को बनाए रखेगा और आपका पाचन तंत्र भी दुरुस्त होगा.
गर्म पानी पिएं
अगर आप रात के वक्त तला-भुना पसंद करते हैं, लेकिन आपको कोलेस्ट्रॉल बढ़ने का खतरा रहता है तो आप सिर्फ एक तरीके से इस खतरे को कम कर सकते हैं. आपको करना क्या है कि एक गिलास गर्म पानी गटक जाना है, जो न सिर्फ आपकी पाचन शक्ति बढ़ाएगा बल्कि हाजमे को भी दुरुस्त रखेगा. सुबह-शाम गर्म पानी पीना आपको कई बीमारियों से दूर रखने में मदद कर सकता है.
शहद खाएं
रात को बहुत ज्यादा तला-भुना खाने के बाद अक्सर लोगों का पेट फूला-फूला रहता है और पेट में गैस बनने की परेशानी हो जाती है. इस समस्या को कम करने के लिए आप दिन में कम से कम एक चम्मच शहद जरूर चाटें. आप कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करने के लिए दो से तीन चम्मच शहद भी खा सकते हैं, जो तली-भुनी चीजों के असर को कम करने में मदद करता है.
यह भी पढ़िए- Weight Loss Tips: सर्दियों में तेजी से करना है वजन कम, डाइट में शामिल करें मेथी
Disclaimer: इस लेख के द्वारा आप तक जानकारी लाने का प्रयास किया है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें. यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.