नई दिल्ली: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) 21, मार्च 2021 को CA January 2021 के लिए Final और Foundation कोर्स का रिजल्ट रविवार को जारी कर दिया गया है.
जिन अभ्यर्थियों ने जनवरी सेशन के लिए CA कोर्स के लिए आवेदन किया था, वे ICAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
कहां से चेक करें रिजल्ट
जिन अभ्यर्थियों ने आईसीएआई सीए फाइनल फाउंडेशन परीक्षा के लिए आवेदन किया है. वे ICAI की इन आधिकारिक वेबसाइटों पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
आप icaiexam.icai.org वेबसाइट पर विजिट करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
इसके अलावा आप caresults.icai.org वेबसाइट से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं
उपरोक्त दो विकल्पों के अलावा icai.nic.in वेबसाइट पर जाकर भी आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़िए: UP PGT/TGT Vacancy 2021: उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने 15,198 पदों पर जारी किए आवेदन
जानिए कैसे डाउनलोड करें अपना रिजल्ट
अगर आप अपने ई-मेल पर रिजल्ट प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप इस सामान्य ससी प्रकिया को अपनाकर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.
सबसे पहले आप icai.nic.in वेबसाइट पर विजिट करें.
इसके बाद सीए की जनवरी सेशन की परीक्षा के रिजल्ट के लिए 'CA Final Result' ऑप्शन पर क्लिक करें.
इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा, जहां आपको अपनी लॉग इन डिटेल्स भरनी होंगी.
इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखाई देने लगेगा.
मेल पर रिजल्ट पाने के लिए करें रजिस्ट्रेशन
अगर अभ्यर्थी अपनी ई-मेल आईडी पर रिजल्ट पाना चाहते हैं, तो वे ICAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी ई-मेल रजिस्टर कर दें.
रजिस्टर्ड ई-मेल आई डी पर स्वत: ही सीए परीक्षा का रिजल्ट भेज दिया जाएगा.
यह भी पढ़िए: EPFO: क्या नौकरी छूट जाने पर भी PF पर मिलता रहेगा ब्याज, जानिए ऐसे कई अहम सवालों के जवाब
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.