ICSE 10th Result: आईसीएसई बोर्ड ने 10वीं के परिणाम किए घोषित, यहां चेक कर सकते हैं रिजल्ट

ICSE 10th Result: CISCE ने आईसीएसई बोर्ड की 10वीं कक्षा परीक्षा के परिणाम रविवार, 17 जुलाई को जारी कर दिए हैं. बोर्ड ने शनिवार को यह सूचना जारी की थी कि वह 17 जुलाई को शाम 5 बजे परीक्षा का परिणाम घोषित करेगा. आइए जानते हैं कि कैसे आप स्टेप बाई स्टेप अपना परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं: 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 17, 2022, 05:33 PM IST
  • ऐसे चेक कर सकते हैं परीक्षा का परिणाम
  • विद्यार्थी यहां भी चेक कर सकते हैं रिजल्ट
ICSE 10th Result: आईसीएसई बोर्ड ने 10वीं के परिणाम किए घोषित, यहां चेक कर सकते हैं रिजल्ट

नई दिल्ली: CISCE ने आईसीएसई बोर्ड की 10वीं कक्षा परीक्षा के परिणाम रविवार, 17 जुलाई को जारी कर दिए हैं. बोर्ड ने शनिवार को यह सूचना जारी की थी कि वह 17 जुलाई को शाम 5 बजे परीक्षा का परिणाम घोषित करेगा. आइए जानते हैं कि कैसे आप स्टेप बाई स्टेप अपना परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं: 

ऐसे चेक कर सकते हैं परीक्षा का परिणाम
 
जिन विद्यार्थियों ने इस साल आईसीएसई की 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा दी है, वे आईसीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cisceresults.trafficmanager.net पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. यहां पर आपको सबसे पहले आपको अपना कोर्स नेम सेलेक्ट करना होगा. इसके बाद आपको अपना UID नंबर यहां दर्ज कराना होगा. इसके बाद आपको अपना इंडेक्स नंबर भी यहां दर्ज कराना होगा. इसके बाद आपको दिया गया कैप्चा कोड भरकर सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुलकर सामने आ जाएगा. 

विद्यार्थी यहां भी चेक कर सकते हैं रिजल्ट

आप केंद्र सरकार की Digilocker वेबसाइट पर जाकर भी आईसीएसई बोर्ड की 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको digilocker.gov.in वेबसाइट पर विजिट करना होगा. इसके बाद यहां आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज कराना होगा. इसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा, जिसे डालकर आप वेरीफाई कर सकते हैं. इसके बाद आपको अपनी ईमेल आईडी, पासवर्ड और अन्य जानकारी दर्ज करानी होगी. इसके बाद यहां से विद्यार्थी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 

यह भी पढ़िए: Rain Alert: इस राज्य में 19 व 20 जुलाई को भारी बारिश को लेकर आईएमडी ने जारी किया रेड अलर्ट

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़