ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर बड़ी संख्या में निकली वेकेंसी

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक (Gramin Dak Sevak) के पद पर बड़ी संख्या में वेकेंसी निकाली है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 10, 2020, 04:49 PM IST
    • प्रतिमाह 10,000 रुपए से लेकर 14,500 रुपए सैलेरी
    • कुल 4166 भर्तियां निकाली गई
ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर बड़ी संख्या में निकली वेकेंसी

नई दिल्ली: भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी पकड़ को ओर मजबूत बनाए रखने के लिए ग्रामीण डाक सेवक (Gramin Dak Sevak) के पदों पर भर्तियां जारी की है. अगर सरकारी जॉब करने की चाह रखते हैं तो आपके पास सुनहरा अवसर है. अगर आप इस पद के लिए जरूरी योग्यता रखते हैं और इसमें रुचि रखते हैं तो 7 जुलाई 2020 तक अप्लाई कर सकते हैं. 

पद का नाम
विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर भर्तियां जारी की है.

पदों का विवरण जगह के अनुसार
विभाग ने मध्य प्रदेश - 2834, उत्तराखंड - 724, हरियाणा - 608 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं.

कुल खाली पदों की संख्या 
भारतीय डाक विभाग की तरफ से इन पदों के तहत कुल 4166 भर्तियां निकाली गई है. 

शैक्षणिक योग्यता
पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास भारत सरकार द्वारा किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना चाहिए.

सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 10,000 रुपए से लेकर 14,500 रुपए प्रति माह सैलेरी के रूप में दिया जाएगा.

जॉब लोकेशन
चयनित उम्मीदवारों को हरियाणा, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में पोस्टिंग दी जाएगी.

नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) के तहत निकाली गई वेकेंसी.

आयु सीमा
आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल व अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है.  (एससी-एसटी को उम्रसीमा में 5 साल और ओबीसी कैंडिडेट को तीन साल की छूट मिलेगी)

आवेदन शुल्क
इंडिया पोस्ट की इस वेकेंसी के लिए अप्लाई करने वाले जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट को परीक्षा फीस के तौर पर 100 रुपए जमा करने हैं. फीस पेमेंट क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग से कर सकते हैं. इसके अलावा एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और किसी भी महिला कैंडिडेट को परीक्षा फीस जमा नहीं करनी है.

जरूरी तारीखें
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत - 8 जून 2020
ऑनलाइन एप्लीकेशन सबमिट करने की आखिरी तारीख - 7 जुलाई 2020

जॉब से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं-
http://www.appost.in/gdsonline

ट्रेंडिंग न्यूज़