नई दिल्ली: अगर आप सरकारी जॉब की चाह रखते हैं तो आपके पास सुनहरा मौका है. नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (National Investigation Agency) ने विभिन्न पदों पर भर्तियां जारी की है.
पदों का विवरण
एनआईए (NIA) ने एक्सप्लोसिव एक्सपर्ट्स, बायोलॉजी एक्सपर्ट और दूसरे पदों के लिए वेकेंसी निकाली है. अगर आप इन पदों पर नौकरी पाने के लिए जरूरी योग्यता को पूरी करते हैं और इसमें रुचि रखते हैं तो आप 2 अगस्त 2020 तक अप्लाई कर सकते हैं.
पद का नाम
विभाग ने एक्सप्लोसिव एक्सपर्ट्स और अन्य पदों पर भर्तियां जारी की है. जिसके तहत एक्सप्लोसिव एक्सपर्ट्स - 4, बायोलॉजी एक्सपर्ट - 1, साइबर फॉरेंसिक एग्जामिनर - 1, क्राइम सीन असिस्टेंट - 3, फोटोग्राफर - 1 के लिए आवेदन मांगा है.
कुल खाली पदों की संख्या
विभाग की तरह से कुल 10 पदों के लिए आवेदन मांगा गया है.
शैक्षणिक योग्यता
आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास केमिस्ट्री में पोस्ट ग्रेजुएट या फॉरेंसिक साइंस में केमिस्ट्री के साथ एम.एससी, फोटोग्राफी में डिग्री/डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिए.
फिर रद्द हुई होटल मैनेजमेंट ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन की तारीख.
आयु सीमा
आवेदन के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 56 साल (उम्र का कैलकुलेशन 2 अगस्त 2020 के आधार पर किया जाएगा) तय की गई है.
सैलेरी
चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 35,400 रुपए से लेकर 1,77,500 रुपए प्रति माह तक भुगतान किया जाएगा.
जॉब लोकेशन
विभाग के तहत उम्मीदवार की पोस्टिंग दिल्ली, लखनऊ, गुवाहाटी, कोलकाता, मुंबई, हैदराबाद, कोच्चि, रायपुर, जम्मू, चंडीगढ़ की जाएगी.
कैंडिडेट का मेडिकल और फिजिकल फिटनेस टेस्ट भी होगा.
जॉब से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं-