Indian Railway: 10 महीने बाद पटरी पर लौटी तेजस एक्सप्रेस, जानें कितना है किराया

कोरोना महामारी के कारण देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस का संचालन 10 महीने पहले बंद कर दिया था. IRCTC फिर से इसका संचालन शुरू करने जा रहा है.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 30, 2021, 03:53 PM IST
  • शनिवार और रविवार को बढ़ेगा किराया
  • कोरोना गाइडलाइंस का होगा पालन
Indian Railway: 10 महीने बाद पटरी पर लौटी तेजस एक्सप्रेस, जानें कितना है किराया

नई दिल्ली: देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस एक बार फिर से पटरियों पर दौड़ने जा रही है. बीते साल में कोरोना महामारी के आगमन के बाद से ही इस ट्रेन का संचालन बंद कर दिया गया था. अब लगभग 10 महीनों बाद यात्रियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए इस ट्रेन का संचालन फिर से शुरू किया जा रहा है. इस प्राइवेट ट्रेन का संचालन भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म डिपार्टमेंट (IRCTC) करता है. 

कोरोना काल में लॉकडाउन के बाद से परिवहन के क्षेत्र में भारी गिरावट देखने को मिली थी. ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बहुत कम हो गई थी. अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद से ही जनजीवन पटरी पर लौटने लगा था. देश में वैक्सीन के आगमन से अब लोगों में कोरोना का भय भी कम हुआ है और लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं. इस लिहाज से यात्रियों को एक सुविधाजनक यात्रा प्रदान करने के लिए IRCTC ने तेजस एक्सप्रेस के 14 फरवरी से संचालन का ऐलान किया है. 

यह भी पढ़िए: प्री बजट एक्सपेक्टेशन 2021: आशाओं के Budget में क्या होगा, कैसा होगा?

जानिए क्या होगा किराया
यात्रियों की सुविधा के लिए तेजस एक्सप्रेस में 30 दिन पहले ही एडवांस बुकिंग की सुविधा प्रदान की जाएगी. 14 फरवरी के लिए बुकिंग ओपन हो चुकी हैं. लखनऊ और दिल्ली के बीच चलने वाले Tejas Express ( Train No 82501) में दिल्ली से कानपुर तक का किराया 780 रुपये निर्धारित किया गया है. तेजस एक्सप्रेस में दिल्ली से लखनऊ तक का सफर करने वाले यात्रियों को 870 रुपये टिकट शुल्क चुकाना होगा. 

यह किराया ट्रेन की चेयरकार बोगियों के लिए निर्धारित किया गया है. शनिवार और रविवार के दिन ट्रेन का किराया बढ़ जाएगा. शनिवार और रविवार के दिन लखनऊ से कानपुर तक सफर के लिए यात्री को 850 रुपये किराया देना होगा, जबकि दिल्ली से लखनऊ के लिए यात्री को 950 रुपये किराया देना होगा. 

कोविड गाइडलाइंस का हो पालन 
IRCTC ने तेजस एक्सप्रेस के संचालन की घोषणा करते हुए यह भी कहा है कि ट्रेन में कोविड गाइडलाइंस का सख्ती से पालन किया जाएगा. ट्रेन को नियमित अंतराल पर सैनिटाइज किया जाएगा. ट्रेन में चढ़ने से पहले यात्रियों के सभी बैगेज को सैनिटाइज किया जाएगा. 

ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को एक मास्क, ग्लव्स और एक हैंड सैनिटाइजर की बोतल दी जाएगी. ट्रेन में सफर के दौरान प्रयुक्त होने वाली सर्विस ट्राली को भी सैनिटाइज किया जाएगा. 

यह भी पढ़िए: DSRVS ने जारी किए 433 आवेदन, 12वीं पास भी कर सकता है अप्लाई

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़