Indian Railways: 14 ट्रेनें रद्द, 9 का मार्ग बदला...इन तारीखों के बीच यात्रियों को झेलनी पड़ सकती है परेशानी!

Indian Railways: भारतीय रेलवे ने बरेली के इज्जतनगर जोन में चल रहे ट्रैक अपग्रेडेशन कार्य के कारण 14 ट्रेनें रद्द कर दी हैं. यहां उन ट्रेनों की पूरी सूची दी गई है जिन्हें रद्द किया गया है और उनके मार्ग में परिवर्तन किया गया है.

Written by - Nitin Arora | Last Updated : Jul 27, 2024, 08:10 PM IST
  • इन 9 ट्रेनों के मार्ग बदले
  • ये 14 ट्रेनें हुईं रद्द
Indian Railways: 14 ट्रेनें रद्द, 9 का मार्ग बदला...इन तारीखों के बीच यात्रियों को झेलनी पड़ सकती है परेशानी!

Indian Railway Train Update: भारतीय रेलवे ने 27 जुलाई से 6 अगस्त के बीच 14 ट्रेनें रद्द कर दी हैं और 9 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है. इस फैसले की वजह बताते हुए भारतीय रेलवे ने कहा है कि इन रूट पर ट्रैक अपग्रेडेशन का काम चल रहा है. रेलवे विभाग के मुताबिक, इज्जतनगर जोन के शाहजहांपुर-लखनऊ और रोजा-सीतापुर रूट पर ट्रैक डबलिंग का काम चल रहा है.

इसके अलावा रोजा जंक्शन पर यार्ड रीमॉडलिंग का काम भी चल रहा है. अगर आप इन रूट पर यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो यहां उन ट्रेनों की पूरी सूची दी गई है जिन्हें रद्द किया गया है और उनके रूट में बदलाव किया गया है.

ये 14 ट्रेनें हुईं रद्द
-ट्रेन संख्या 15909/10 अवध-असम एक्सप्रेस 29 जुलाई से 4 अगस्त तक रद्द रहेगी
-ट्रेन संख्या 22551/52 अंत्योदय एक्सप्रेस 27 जुलाई से 4 अगस्त तक रद्द रहेगी
-ट्रेन संख्या 15904/03 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस 29 जुलाई से 4 अगस्त तक रद्द रहेगी
-ट्रेन संख्या 22453/54 राज्यरानी एक्सप्रेस 31 जुलाई से 6 अगस्त तक रद्द रहेगी
-ट्रेन संख्या 14235/36 बरेली-बनारस एक्सप्रेस 31 जुलाई से 5 अगस्त तक रद्द रहेगी
-ट्रेन संख्या 15011/12 लखनऊ-चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस 31 जुलाई से 5 अगस्त तक रद्द रहेगी
-ट्रेन संख्या 15073/74 त्रिवेणी एक्सप्रेस 31 जुलाई से 6 अगस्त तक रद्द रहेगी
-ट्रेन संख्या 15075/76 त्रिवेणी एक्सप्रेस 31 से 5 अगस्त तक
-ट्रेन संख्या 15653/54 अमरनाथ एक्सप्रेस 31 जुलाई और 2 अगस्त को रद्द रहेगी
-ट्रेन संख्या 15127/28 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 31 जुलाई से 5 अगस्त तक रद्द रहेगी।
-ट्रेन संख्या 14307/08 बरेली-प्रयागराज एक्सप्रेस 1-5 अगस्त तक रद्द रहेगी
-ट्रेन संख्या 13257/58 जनसाधारण एक्सप्रेस 1-5 अगस्त तक रद्द रहेगी
-ट्रेन संख्या 12203/04 गरीब रथ एक्सप्रेस 3-6 अगस्त तक रद्द रहेगी
-ट्रेन संख्या 12587/88 अमरनाथ एक्सप्रेस 3 और 4 अगस्त को रद्द रहेगी

इन 9 ट्रेनों के मार्ग बदले
-ट्रेन संख्या 14604 अमृतसर-सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस 31 जुलाई तक
-ट्रेन संख्या 14603 सहरसा-अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस 2 अगस्त तक
-ट्रेन संख्या 15531 सहरसा-अमृतसर 5 अगस्त तक
-ट्रेन संख्या 15532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस 5 अगस्त तक
-ट्रेन संख्या 15211 दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस 4 अगस्त तक
-ट्रेन संख्या 14009/14010 बनमनखी-आनंद विहार एक्सप्रेस 4 अगस्त तक
-ट्रेन संख्या 15529 सहरसा-आनंद विहार एक्सप्रेस 31 जुलाई तक
-ट्रेन संख्या 15530 आनंद विहार-सहरसा एक्सप्रेस 1 अगस्त तक
-ट्रेन संख्या 15621 कामाख्या-आनंद विहार एक्सप्रेस 1 अगस्त तक

ये भी पढ़ें- August 1 changes: होने वाले हैं देश में बड़े बदलाव, सीधा आम आदमी के जेब पर पड़ेगा असर

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

 

ट्रेंडिंग न्यूज़