International Trade Fair: आयुर्वेद से जुड़े ब्यूटी प्रोडक्ट खरीदारों के बीच लोकप्रिय, जानें- क्या है मेले में खास

Ayurveda Beauty Products: प्रदर्शनी में आने वालों के बीच चारकोल वाले फेसवॉश की काफी अधिक मांग है. यह दिल्ली की धुंध भरी जहरीली हवा के दुष्प्रभावों के खिलाफ प्रभावी है. पपीता से बने फेसवॉश, मुल्तानी मिट्टी, कड़िया, औषधीय पौधों से बने साबुन और आयुर्वेदिक सामग्री से बने टूथपेस्ट खरीदारों का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं.

Written by - Nitin Arora | Last Updated : Nov 25, 2023, 04:03 PM IST
  • चारकोल वाले फेसवॉश की काफी अधिक मांग
  • पपीता से बने फेसवॉश भी मांग में
International Trade Fair: आयुर्वेद से जुड़े ब्यूटी प्रोडक्ट खरीदारों के बीच लोकप्रिय, जानें- क्या है मेले में खास

Ayurveda Beauty Products: आयुर्वेदिक सूत्रों पर आधारित सौंदर्य प्रसाधन भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में आगंतुकों का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं, जिससे स्वदेशी वैकल्पिक प्रकृति-आधारित उत्पादों को बढ़ावा मिल रहा है. प्रगति मैदान में प्रदर्शनी हॉल संख्या 12 में सौंदर्य उत्पादों की नई किस्म को प्रदर्शित करने के लिए एक विशेष आयोजन किया गया. यह किस्म प्राकृतिक उपचारक के रूप में भी काम करती है.

प्रदर्शनी में आने वालों के बीच चारकोल वाले फेसवॉश की काफी अधिक मांग है. यह दिल्ली की धुंध भरी जहरीली हवा के दुष्प्रभावों के खिलाफ प्रभावी है. पपीता से बने फेसवॉश, मुल्तानी मिट्टी, कड़िया, औषधीय पौधों से बने साबुन और आयुर्वेदिक सामग्री से बने टूथपेस्ट खरीदारों का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं.

इस प्रदर्शनी में एआईएमआईएल अयूथवेदा ने व्यक्तिगत देखभाल के ऐसे उत्पादों की बड़ी श्रंखला पेश की है, जो पैराबेंस, सिलिकोन, सल्फेट्स और पेट्रोलियम उत्पादों जैसे कठोर रसायनों से मुक्त हैं. अयूथवेदा के संस्थापक और निदेशक संचित शर्मा ने कहा कि आयुर्वेद आधारित सौंदर्य उत्पाद सेहत से समझौता किए बिना सुंदरता बढ़ाते हैं.

ये भी पढ़ें- अब इन केंद्रीय सरकार के कर्मचारियों का DA बढ़ा, 6वें वेतन आयोग व 5वें वेतन आयोग के तहत हुई बढ़ोतरी

ट्रेंडिंग न्यूज़