LIC की इस योजना में महज 233 रुपये के निवेश पर मिलेगा 17 लाख का मुनाफा

इस योजना का लाभ 8 साल से लेकर 59 साल तक की उम्र का कोई भी व्यक्ति उठा सकता है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 6, 2022, 08:30 AM IST
  • जानिए इस योजना से जुड़ी हर बात
  • संवर सकता है आपका भविष्य
LIC की इस योजना में महज 233 रुपये के निवेश पर मिलेगा 17 लाख का मुनाफा

नई दिल्लीः कुछ योजनाएं ऐसी होती हैं जिसमें कुछ रुपयों के निवेश और रोजाना छोटी छोटी बचत से ही आपका भविष्य संवर सकता है और बड़ा फायदा मिल सकता है. ऐसी ही एक योजना एलआईसी (LIC) की जीवन लाभ पॉलिसी है, जिसमें आपको रोज सिर्फ 233 रुपए जमा करने होते हैं कुछ ही सालों में आप को 17 लाख रुपए का फंड मिलता है. 

एलआईसी की ये योजना ऐसी योजना है जो सुरक्षा और बचत प्रदान करती है. इस बीमा योजना के परिपक्व होने से पहले अगर पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है, तो ऐसे मामलों में परिवार को आर्थिक सहायता देती है. ये पॉलिसीधारक को परिपक्वता के बाद एकमुश्त राशि प्रदान करती है.

ये लोग ले सकते हैं लाभ
इस योजना का लाभ 8 साल से लेकर 59 साल तक की उम्र का कोई भी व्यक्ति उठा सकता है.  इस पॉलिसी में आपको कम से कम 16 से 25 साल तक के लिए प्लान लेना होता है. साथ ही अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं होती है.न्यूनतम 2 लाख रुपए का निवेश करना जरूरी होता है.

 इसमें आपको लोन की सुविधा भी दी जाती है. कम से कम 3 साल तक का प्रीमियम भरने पर आप इस लोन की सुविधा का फायदा उठा सकते हैं. प्रीमियम पर आपको टैक्स में छूट भी मिलती है. साथ हे पॉलिसी धारक की अगर अवधि के दौरान मृत्यु हो जाती है तो, नॉमिनी को बीमा की रकम दी जाती है.

ऐसे होगा लाखों रुपये का फायदा
अगर कोई व्यक्ति 23 साल की उम्र में इस पॉलिसी के 16 साल वाले टर्म प्लान, और 10 लाख सम अश्योर्ड विकल्प को चुनता है तो उसे 10 में रोजाना 233 रुपए यानी कि 8,55,107 रुपए भरने होंगे. वहीं जब ये रकम 39 साल बाद मैच्योरिटी पर मिलेगी तो इसकी कीमत 17,13,000 रुपए होगी.

ये भी पढ़ेंः रहाणे- पुजारा की फिफ्टी से रोचक हुआ दूसरा टेस्ट, दक्षिण अफ्रीका को मिला 240 का लक्ष्य

पॉलिसी लेने के फायदे 
 LIC की किसी भी पॉलिसी का शेयर बाजार से कोई लेना देना नहीं होता है जिसके कारण ये बेहद सुरक्षित है. जीवन लाभ पॉलिसी एक लिमिटेड पीरियड प्लान है. इसका उपयोग आप अपने बच्चों के भविष्य, पढ़ाई, शादी में कर सकते हैं. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़