Bank Holidays In January 2024: 16 दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें पूरी लिस्ट

Bank Holidays In January 2024: अगले महीने भारत में बैंक 16 दिनों के लिए बंद रहेंगे. जिन लोगों को बैंकिंग से जुड़े जरूरी काम हैं वे छुट्टियों की तारीखों का ध्यान रखें. हालांकि, यह छुट्टियां केवल ब्रांचों तक ही सीमित रहेंगी. बाकी आप मोबाइल बैंकिंग, UPI और इंटरनेट बैंकिंग जैसी डिजिटल सेवाएं से भी अपना काफी काम कर पाएंगे.

Written by - Nitin Arora | Last Updated : Dec 26, 2023, 10:51 AM IST
  • अगले महीने भारत में बैंक 16 दिनों के लिए बंद रहेंगे
  • मोबाइल बैंकिंग, UPI और इंटरनेट बैंकिंग जैसी सुविधा चालू रहेंगी
Bank Holidays In January 2024:  16 दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें पूरी लिस्ट

Bank Holidays In January 2024: कुछ दिनों बाद जनवरी महीना शुरू हो जाएगा. अगले महीने भारत में बैंक 16 दिनों के लिए बंद रहेंगे. जिन लोगों को बैंकिंग से जुड़े जरूरी काम हैं वे छुट्टियों की तारीखों का ध्यान रखें. हालांकि, यह छुट्टियां केवल ब्रांचों तक ही सीमित रहेंगी. बाकी आप मोबाइल बैंकिंग, UPI और इंटरनेट बैंकिंग जैसी डिजिटल सेवाएं से भी अपना काफी काम कर पाएंगे.

भारत में प्रमुख बैंक छुट्टियों में गणतंत्र दिवस (26 जनवरी), स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त), गांधी जयंती (2 अक्टूबर) और क्रिसमस (25 दिसंबर) शामिल हैं.

इसके अतिरिक्त, बैंक विशिष्ट धार्मिक त्योहारों, जैसे दिवाली, दशहरा, ईद, गणेश चतुर्थी, बुद्ध पूर्णिमा और अन्य पर बंद रहते हैं. लेकिन इन त्योहारों की तारीखें हर साल बदलती रहती हैं.

जनवरी 2024 में बैंक की छुट्टियां

  • 01 जनवरी (सोमवार)- नए साल के दिन
  • 07 जनवरी (रविवार)
  • 11 जनवरी (गुरुवार)- मिशनरी दिवस (मिजोरम)
  • 12 जनवरी (शुक्रवार)- स्वामी विवेकानन्द जयंती (पश्चिम बंगाल)
  • 13 जनवरी (शनिवार)- दूसरा शनिवार
  • 14 जनवरी (रविवार)
  • 15 जनवरी (सोमवार)- पोंगल/तिरुवल्लुवर दिवस (तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश)
  • 16 जनवरी (मंगलवार)- टुसु पूजा (पश्चिम बंगाल और असम)
  • 17 जनवरी (बुधवार)- गुरु गोविंद सिंह जयंती
  • 21 जनवरी (रविवार)
  • 23 जनवरी (मंगलवार)- नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती
  • 25 जनवरी (गुरुवार)- राज्य दिवस (हिमाचल प्रदेश)
  • 26 जनवरी (शुक्रवार)- गणतंत्र दिवस
  • 27 जनवरी (शनिवार)-चौथा शनिवार
  • 28 जनवरी (रविवार)
  • 31 जनवरी (बुधवार): मी-डैम-मी-फी (असम)

बता दें कि ऊपर लिस्ट में साफ लिखा है कि किस दिन क्यों और किस राज्य में छुट्टी है. राज्यों के हिसाब से व वहां के त्योहारों के अवसरों पर छुट्टियां भी अलग-अलग दिन व स्पेसिफिक हो सकती है.

ट्रेंडिंग न्यूज़