नई दिल्ली: भारतीय जीवन बीमा निगम(LIC) ने सहायक प्रबंधक के पदों पर वेकेंसी जारी कर दी है. LLB छात्रों के पास रोजगार पाने का यह एक बड़ा मौका है, इच्छुक उम्मीदवार जल्द आवेदन करें. यह भर्तियां कुल 35 पदों पर निकाली गई है.
शैक्षणिक योग्यता
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय या डिग्री लॉ संस्था से 55% अंकों के साथ बैचलर डिग्री इन लॉ (LLB) होनी जरूरी है.
AIIMS RISHIKESH ने निकाली भर्तियां, इच्छुक उम्मीदवार जल्द करें आवेदन.
आयु सीमा
आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 01.01.2019 तक 23 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है.
तारीख
आवेदन की प्रक्रिया 2 दिसंबर से शुरु की जा चुकी है व आवेदन की अंतिम तारीख 16 दिसंबर 2019 तय की गई है. अगर फॉर्म भरते समय कोई गलती हो गई हो तो उसे सही करने की अंतिम तारीख 16 दिसंबर 2019 तय की गई है. आवेदनकर्ता को ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते हैं. लिखित परीक्षा की तारीख 27 जनवरी 2020 बताई जा रही है.
सैलेरी
चयनित उम्मीदवारों को भुगतान पदों के अनुसार दिया जाएगा. आय का भुगतान 32,815 - 61,670 तक किया जाएगा.
परीक्षा पैर्टन
लिखित परीक्षा में कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे जो 200 अंकों के होंगे, प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार की होगी. इन सवालों को हल करने के लिए अभ्यर्थियों को मात्र 120 मिनट यानी 2 घंटे का समय दिया जायेगा. परीक्षा में अंग्रजी भाषा, तार्किक क्षमता, सामान्य जागरूकता और प्रोफेशनल नॉलेज के 50 -50 प्रश्न होंगें.
आवेदन शुल्क
आवेदनर्ता को आवेदन के लिए 500 रुपये फॉर्म का शुल्क देना होगा. साथ ही फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार को 18% GST अतिरिक्त देना होगा.
चुनाव प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा में लाए गए अंकों के आधार पर किया जाएगा.
ज्यादा जानकारी के लिए इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जा कर देखें-
https://ibpsonline.ibps.in/lichfllnov19/