पटना: बिहार पुलिस कांस्टेबल में ड्राइवर के पदों के लिए वेकेंसी जारी की गई है. जिस भी उम्मीदवार का सपना पुलिस में जॉब करने का है उनके लिए यह बड़ा अवसर है. बिहार सरकार ने कुल 1722 पदों पर भर्तियां निकाली है.
शैक्षणिक योग्यता
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का भारत सरकार द्वारा किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए.
आयु
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष व अधिकतम आयु 25 वर्ष तय की गई है.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक क्षमता और ड्राइविंग टेस्ट के बाद किया जाएगा. फि़जिकल टेस्ट के लिए उसी उम्मीदवार का चयन किया जाएगा जो पहले लिखित परीक्षा में पास होंगे.
आवेदन शुल्क
आवेदन के लिए सामान्य वर्गों व OBC वर्गों के लिए 450 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है. वहीं आरक्षित वर्गों के लिए आवेदन शुल्क 112 रुपये लिया जा रहा है. आवेदन की प्रक्रिया और आवेदन शुल्क का भुगतान दोनों ही ऑनलाइन ही किया जा सकता है.
तारीख
आवेदन की प्रक्रिया 30 नवंबर से शुरू की जा चुकी है और आवेदन की अंतिम तारीख 30 दिसंबर निर्धारित की गई है.
सैलेरी
चयनित उम्मीदवारों की सैलरी पदों के आधार पर दी जाएगी. चयनकर्ताओं को भुगतान 21,700 से लेकर 69,100 रुपये तक की जाएगी.
ssc chsl-2020 की वेकेंसी जारी, लिंक पर क्लिक कर जाने पूरी खबर.
पदों का विवरण
आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए 169 सीट, अनुसूचित जाति के लिए 266 सीटें और अनुसूचित जनजाति के लिए 23 सीटें, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गो के लिए 284, पिछड़े वर्गो के लिेए 176 और पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए 68 सीटें आरक्षित की गई है.
ज्यादा जानकारी के लिए इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देखें-
https://apply-csbc.com/V1/applicationIndex