नई दिल्ली: आधार कार्ड किसी भी भारतीय नागरिक के लिए बेहद महत्वपूर्ण दस्तावेज है. आधार के माध्यम से आप कई सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं.
सरकार ने पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस को आधार से जोड़ना अनिवार्य कर दिया है. इससे देश में ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर पार्दार्शिता बढ़ेगी. ड्राइविंग लाइसेंस को आधार से लिंक करने से डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस और इससे जुड़े भ्रष्टाचार के मामलों में कमी आएगी.
आइए हम आपको बताते हैं कि आप कैसे घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस को आधार से लिंक कर सकते हैं.
जानिए कैसे करें ड्राइविंग लाइसेंस को आधार से लिंक
ड्राइविंग लाइसेंस को आधार से लिंक करने के लिए सबसे पहले अपने राज्य की परिवहन विभाग की वेबसाइट पर विजिट करें.
इसके बाद ड्राप डाउन मेन्यू में जाकर 'लिंक आधार' के ऑप्शन पर क्लिक करें.
इसके बाद यहां पर 'ड्राइविंग लाइसेंस' के ऑप्शन पर क्लिक करें.
इसके बाद अपना ड्राइविंग लाइसेंस नंबर दर्ज करें और 'Get Details' के ऑप्शन पर क्लिक करें.
यह सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद 'सबमिट' के बटन पर क्लिक करें.
यह भी पढ़िए: Gold Price: सोने के दाम में लगातार तीसरे दिन भारी गिरावट, 1600 रुपये सस्ता हुआ सोना
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.