LPG Cylinder Price: होली पर सस्ता सिलेंडर खरीदने का मौका, 634 रुपये में मिल रहा गैस सिलेंडर

LPG Gas Price: अगर आप होली से पहले सिलेंडर बुक करना चाहता है तो आपके लिए अच्छी खबर है. ग्राहकों को महज 634 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर खरीदने का मौका मिल रहा है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 14, 2022, 10:11 AM IST
  • LPG Gas Price:​ हल्का और सस्ता है कंपोजिट सिलेंडर
  • LPG Cylinder: 10 किलो है कंपोजिट सिलेंडर का वजन
LPG Cylinder Price: होली पर सस्ता सिलेंडर खरीदने का मौका, 634 रुपये में मिल रहा गैस सिलेंडर

नई दिल्लीः LPG Cylinder Price: अगर आप होली से पहले सिलेंडर बुक करना चाहता है तो आपके लिए अच्छी खबर है. ग्राहकों को महज 634 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर खरीदने का मौका मिल रहा है. महंगाई के इस दौर में सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) ग्राहकों के लिए सस्ता सिलेंडर लेकर आई है.

हल्का और सस्ता है कंपोजिट सिलेंडर
इस सिलेंडर की खासियत की बात करें तो यह हल्का है और सस्ता भी है. इस सिलेंडर का नाम कंपोजिट सिलेंडर है. यह 14 किलो वाले सिलेंडर के मुकाबले हल्का है. इसे एक हाथ से उठाया जा सकता है और यह देखने में भी काफी अच्छा लगता है. इसका डिजाइन ग्राहकों को पसंद आएगा.

10 किलो का है कंपोजिट सिलेंडर
पिछले दिनों इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने ट्वीट कर इस संबंध में जानकारी दी थी. आपको बता दें कि इस सिलेंडर की खासियत यह है कि ये पारदर्शी होते हैं. और इनका वजन 10 किलो है. इसी कारण इनकी कीमत भी कम है.

आसानी से इधर-उधर ले जा सकते हैं सिलेंडर
सिलेंडर हल्का होने की वजह से इसे एक जगह से दूसरी जगह आसानी से ले जाया जा सकता है. छोटे परिवारों और बैचलर्स के लिए कंपोजिट सिलेंडर अच्छा विकल्प है. इसकी वास्तविक कीमत 633.5 रुपये है.

कंपोजिट सिलेंडर में नहीं लगती है जंग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सिलेंडर में कई खासियतें और हैं. यह जंग रोधी है. इसमें ब्लास्ट नहीं होता है. चूंकि ये पारदर्शी सिलेंडर होते हैं तो इसे देखकर एलपीजी का पता चल जाता है कि कितनी बची है और कितनी खत्म हो गई है.

आपको बता दें कि बीते 1 मार्च को एलपीजी सिलेंडर के दाम में इजाफा किया गया था. गैस कंपनियों ने कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 105 रुपये का बड़ा इजाफा किया था. दिल्ली में अब इसका दाम 2,012 रुपये, मुंबई में 1,963 रुपये और कोलकाता में 2,095 रुपये हो गया है.

यह भी पढ़िए: Gold Price: हफ्तेभर से लगातार गिर रहे सोने के दाम, जानिए कितना सस्ता हुआ गोल्ड

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़