नई दिल्ली: LPG Cylinder Price: 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव खत्म होते ही पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर के दाम में इजाफा देखा गया है, इससे आम आदमी की जेब को तगड़ा झटका लगा है. मंगलवार की सुबह एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमतों में भारी इजाफा हुआ है. अब से रसोई गैस के दाम 50 रुपये बढ़ गए हैं.
किस शहर में सिलेंडर की कितनी कीमत?
घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 22 मार्च 2022 से बढ़ा दी गई हैं.6 अक्टूबर को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में आखिरी बार बढ़ोतरी हुई थी. अब इतने महीने बाद गैर-सब्सिडी वाला सिलेंडर फिर से महंगा हो गया. आपको बताते हैं कि किस शहर में सिलेंडर की क्या कीमतें थी और अब क्या हो गई हैं.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में LPG सिलेंडर की कीमत 938 रुपये से बढ़कर 987.5 रुपये हो गई
राजधानी दिल्ली में LPG सिलेंडर की कीमत 949.5 रुपये हो गई है, जो पहले यह 899.50 रुपये थी
कोलकाता में 6 अक्टूबर 2021 से 14.2 किलो वाला गैर-सब्सिडी सिलेंडर की कीमत 926 रुपये थी, जो मंगलवार से बढ़कर 976 रुपये हो गई
बिहार की राजधानी पटना में LPG सिलेंडर की कीमत 998 रुपये से बढ़कर 1039.5 रुपये हो गई है
गैस सब्सिडी को लेकर भी होगा फैसला?
कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पहले ही ऐसी आशंका जताई जा रही थी कि केंद्र सरकार जल्द ही रसोई गैस के दाम में जल्द ही बड़ी बढ़ोतरी कर सकती है. रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के कारण कच्चे तेल की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. ऐसी भी संभावना है कि गैस सिलेंडर की कीमत 1,000 रुपये के आस-पास पहुंच सकती है.
वहीं माना ये भी जा रहा है कि एलपीजी गैस सिलेंडर पर मिलने वाली गैस सब्सिडी को लेकर केंद्र सरकार जल्द ही बड़ा फैसला ले सकती है. इस फैसले का आम-आदमी की जेब पर भी बड़ा असर देखने को मिल सकता है.
अभी तक केंद्र सरकार ने एलपीजी गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी को लेकर अपना रूख साफ नहीं किया है. ऐसा भी हो सकता है कि सरकार सालाना 10 लाख रुपये से अधिक आय वाले लोगों के लिए सब्सिडी पर रोक लग सकती है और पीएम उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी को जारी रख सकती है.
इसे भी पढ़ें- Home Remedy: झड़ते बाल, चेहरे पर मुंहासे और असंतुलित हार्मोन, हर समस्या दूर करता है ये घरेलू उपाय
बीते कुछ महीनों से केंद्र सरकार ने ग्राहकों को मिलने वाली सब्सिडी को बहाल किया है. लेकिन अब कच्चे तेल और गैस की कीमतों का असर एक बार फिर सब्सिडी पर देखने को मिल सकता है. आपको बता दें, मंगलवार को ही पेट्रोल डीजल की कीमतों में भी 80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है.
इसे भी पढ़ें- EPFO: 31 मार्च से पहले कर लें ये काम, वरना फंस जाएगा पीएफ का सारा पैसा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.