नई दिल्ली: महाराष्ट्र सरकार ने महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमीशन (MPSC) के तहत वेकेंसी जारी की है. अगर आप इन पदों के लिए जरूरी योग्यता को पूरी करते हैं और इसमें रुचि रखते हैं तो 19 मार्च 2020 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. आपके पास इस वेकेंसी पर अप्लाई करने के लिए अब सिर्फ 2 दिन का समय बचा है.
पदों का विवरण
विभाग ने पुलिस सब इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर और स्टेट टैक्स इंस्पेक्टर पदों पर वेकेंसी निकली हैं.
कुल खाली पदों की संख्या
विभाग की ओर से 806 पदों पर वेकेंसी निकली गई हैं.
नर्स के पदों पर निकली बड़ी भर्तियां, जल्द करें अप्लाई.
शैक्षणिक योग्यता
इस वेकेंसी में अप्लाई करने के लिए आपके पास किसी भी विषय में ग्रेजुएशन होना जरूरी है.
चयन प्रक्रिया
बता दें इस परीक्षा में कैंडिडेडट का सलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
सैलेरी
इस वेकेंसी में आपको सातवें वेतन आयोग के तहत प्रतिमाह 38600-122800 रुपए आय मिलेगी.
आयु सीमा
इस वेकेंसी पर अप्लाई करने की न्यूनतम आयु सीमा 18 साल है. वहीं, अधिकतम आयु सीमा 43 साल रखी गई है. बता दें इस वेकेंसी में 1 जून 2020 के आधार पर जन्मतिथि की गणना होगी.
कच्चे तेल की कीमत घटी, सरकार ने शुरू की कमाई.
आवेदन शुल्क
महाराष्ट्र में इन पदों पर निकली सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई करने वाले गैर आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट को परीक्षा फीस के तौर पर 374 रुपये जमा करनी है. इसके अलावा आरक्षित कैटेगरी के कैंडिडेट को 274 रुपये परीक्षा फीस जमा करनी है. फीस पेमेंट डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या चालान के जरिये कर सकते हैं.
इस परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमीशन (MPSC) ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं-
https://www.mpsc.gov.in/