नई दिल्ली: मालदीव हमेशा से ही घूमने फिरने के शौकीन लोगों के लिए फेवरेट डेस्टिनेशंस में से एक रहा है. अगर काफी कम खर्च में विदेश यात्रा करना चाह रहे हैं तो मालदीव आपके लिए सबसे शानदार और बेहतर जगहों में से एक साबित हो सकता है.
समुद्र और प्रकृति की वादियों से घिरा खूबसूरत देश
मालदीव हमेशा से ही स्कूबा डाइविंग करने के शौकीनों के लिए भी फेवरेट जगहों में से एक रहा है. इस देश की सबसे खास बात यह है कि यह एक कोरल द्वीप है जो चारों ओर हिंद महासागर से घिरा हुआ है. इसके अलावा वैज्ञानिकों का यह भी मानना है कि इस द्वाप का केवल एक फीसदी हिस्सा ही जमीन के तौर पर समद्र से बाहर है, बाकी का 99 फीसदी हिस्सा समुद्र में समाया हुआ है.
मालदीव के बारे में बहुत कुछ जानना बाकी
वैज्ञानिकों का यह भी कहना है कि भले ही मालदीव गोताखोरों और पर्यटकों के लिए एक लुभावनी जगह रही है, लेकिन इसके बावजूद भी अभी इस द्वीप के बारे में काफी कुछ जानना बाकी रह गया. खास तौर पर समुद्र के अंदर मालदीव के पारिस्थितिकी तंत्र के बारे में काई सारी ऐसी जानकारियां हैं जो सामने नहीं आ सकी हैं. अब मालदीव सरकार ब्रिटेन के समुद्री अनुसंधान संस्थान नेकटन के साथ मिल कर समुद्र के अंदर मालदीव की पहचान के बारे में पता लगाने का अभियान शुरू करने जा रही है.
हर साल टूरिज्म होती है बंपर कमाई
बता दें कि पर्यटन मालदीव की कमाई का भी एक सबसे बड़ा जरिया रहा है. साल 2021 के दौरान 1.3 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने मालदीव की यात्रा की थी. यह आंकड़ा साल 2019 से लगभग 80 फीसदी ज्यादा है. पर्यटन से होने वाली कमाई मालदीव के GDP का लगभग 28 फीसदी हिस्सा है.
यह भी पढ़ें: मेट्रो कोच के अंदर खुलेंगे रेस्टोरेंट, किराये पर मिलेगें डिब्बे
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.