खुशखबरी! दो दिन पहले केरल पहुंचा मानसून, जानें दिल्ली में कब दस्तक देगा?

Monsoon arrived in Kerala: दक्षिण-पश्चिम मानसून ने केरल में दस्तक दे दी है. मौसम विभाग के मुताबिक, इस साल मानसून ने अपने सामान्य समय से पहले ही केरल में अपने दस्तक दे दी है. केरल में मानसून के पहुंचने की सामान्य तारीख 1 जून है जबकि इसने 30 मई को ही राज्य में दस्तक दे दी. वहीं मौसम विभाग ने 31 मई को राज्य में मानसून के पहुंचने का पूर्वानुमान लगाया था.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 30, 2024, 12:11 PM IST
  • क्या है जल्दी आने की वजह
  • उत्तर भारत में कब पहुंचेगा?
खुशखबरी! दो दिन पहले केरल पहुंचा मानसून, जानें दिल्ली में कब दस्तक देगा?

नई दिल्लीः Monsoon arrived in Kerala: दक्षिण-पश्चिम मानसून ने केरल में दस्तक दे दी है. मौसम विभाग के मुताबिक, इस साल मानसून ने अपने सामान्य समय से पहले ही केरल में अपने दस्तक दे दी है. केरल में मानसून के पहुंचने की सामान्य तारीख 1 जून है जबकि इसने 30 मई को ही राज्य में दस्तक दे दी. वहीं मौसम विभाग ने 31 मई को राज्य में मानसून के पहुंचने का पूर्वानुमान लगाया था.

 

रेमल तूफान के चलते मानसून के जल्दी आने का अनुमान

बुधवार को मौसम विभाग ने कहा था, 'अगले 24 घंटों के दौरान केरल में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगमन के लिए परिस्थितियां अनुकूल बनी रहेंगी.' मौसम कार्यालय ने 15 मई को केरल में 31 मई तक मानसून के दस्तक देने का अनुमान जताया था. मौसम वैज्ञानिकों ने कहा था कि रविवार को पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश से गुजरे चक्रवात रेमल ने मानसून के प्रवाह को बंगाल की खाड़ी की ओर खींच लिया है, जो पूर्वोत्तर में मानसून के जल्दी आने का एक कारण हो सकता है.

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार केरल में पिछले कुछ दिन से भारी बारिश हो रही है, जिसके परिणामस्वरूप मई में सामान्य से अधिक बारिश हुई है. अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, नगालैंड, मेघालय, मिजोरम, मणिपुर और असम में मानसून के आगमन की सामान्य तिथि पांच जून है. 

आईएमडी ने कहा, 'इस अवधि के दौरान दक्षिण अरब सागर के कुछ और हिस्सों, मालदीव, कोमोरिन, लक्षद्वीप के शेष हिस्सों, दक्षिण-पश्चिम और मध्य बंगाल की खाड़ी, उत्तर-पूर्वी बंगाल की खाड़ी और पूर्वोत्तर राज्यों के कुछ हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं.' 

उत्तर भारत में कब पहुंचेगा मानसून

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मानसून जून के अंत तक दिल्ली में दस्तक दे सकता है. सामान्य तौर पर मानसून 27 जून के आसपास दिल्ली में पहुंचता है. वहीं बिहार, झारखंड, गुजरात और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में 10 जून के आसपास मानसून पहुंच सकता है.

ट्रेंडिंग न्यूज़