Monsoon in Delhi: IMD का बड़ा अपडेट, दिल्ली में इस दिन से 4 दिन लगातार होगी झमाझम बारिश

दिल्ली में मानसून की आमद को लेकर हाल ही में मौसम विभाग ने बड़ा अपडेट जारी किया है. मौसम विभाग ने इस अपडेट में बताया है कि दिल्ली सहित देश में किस दिन मानसून पहुंचेगा.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 27, 2022, 10:11 AM IST
  • दिल्ली-NCR में होगी झमाझम बारिश
  • देशभर में इस दिन दस्तक देगा मानसून
Monsoon in Delhi: IMD का बड़ा अपडेट, दिल्ली में इस दिन से 4 दिन लगातार होगी झमाझम बारिश

नई दिल्ली: देशभर में लोगों को मानसून का इंतजार है. बीते कुछ दिनों में हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिली है, लेकिन एक बार फिर तापमान में कुछ बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. 26 जून यानी रविवार को दक्षिण-पश्चिमी मानसून पूरी तरह सक्रीय हो चुका है. अब यह बिहार, गुजरात और मध्य प्रदेश होते हुए दिल्ली-एनसीआर तक पहुंचेगा. मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, दिल्ली में 27 जून यानी सोमवार को मानसून दस्तक दे सकता है.

दिल्ली में होगी झमाझम बारिश
मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार, दिल्ली में 27 जून को मानसून पहुंचने के साथ हलकी बूंदा-बंदी के आसार हैं. इसके बाद 28 जून को दिल्ली-एनसीआर में अच्छी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग का यह भी कहना है कि 28 जून से दिल्ली में 4 दिनों तक झमाझम बारिश हो सकती है. बारिश के साथ-साथ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में तापमान में गिरावट भी देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग के हालिया अपडेट के अनुसार, दिल्ली में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. 

वहीं 1 जुलाई को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. 

देशभर में इस दिन दस्तक देगा मानसून
27 से 30 जून के बीच मोसून दिल्ली में दस्तक देने के बाद 6 जुलाई को देशभर में पहुंच सकता है. मौसम विभाग ने हाल में यह जानकारी साझा की है कि 6 जुलाई को मानसून के कारण देश के कई इलाकों में बारिश की संभावना है. 

इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने देश के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने कोंकण और गोवा में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई है. इसके साथ ही उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, बिहार, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम में बारिश की संभावना जताई है. वहीं बिहार के कई इलाकों में भी हल्की फुहार पड़ने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. 

यह भी पढ़िए: Gold Price 27 June: 7 हजार से ज्यादा सस्ता बिक रहा है सोना, जानें आज क्या है सोने का भाव

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़