अनलॉक-2 में कब से खुल रहें हैं लालकिला-ताजमहल, जानिए यहां

केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय ने राष्ट्रीय प्रतीकों और स्मारकों और दर्शनीय स्थलों को फिर से खोलने का फैसला किया है

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 3, 2020, 10:02 PM IST
    • लाल किला, ताजमहल समेत देश के सभी स्मारकों को 6 जुलाई से खोलने का फैसला
    • सभी राष्ट्रीय स्मारकों को सुरक्षा के सभी इंतजामों के साथ खोला जाएगा
अनलॉक-2 में कब से खुल रहें हैं लालकिला-ताजमहल, जानिए यहां

नई दिल्लीः 1 जुलाई से अनलॉक-2 की शुरुआत हो गई है. इसके साथ ही धीरे-धीरे स्थितियों को सामान्य किए जाने की कोशिश शुरू हो गई है. मध्य मार्च के हफ्तों के बाद से देश भर के राष्ट्रीय स्मारक बंद हैं. अब उन्हें भी धीरे-धीरे पब्लिक के लिए खोले जाने की शुरुआत हो गई है. केंद्रीय संस्कृति मंत्री ने इस बारे में जानकारी दी है. 

सुरक्षा व्यवस्था के साथ खोला जाएगा  
जानकारी के मुताबिक केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय ने राष्ट्रीय प्रतीकों और स्मारकों और दर्शनीय स्थलों को फिर से खोलने का फैसला किया है. इसके तहत लाल किला, ताजमहल समेत देश के सभी स्मारकों को 6 जुलाई से खोलने का फैसला किया है.

इन सभी राष्ट्रीय स्मारकों को सुरक्षा के सभी इंतजामों के साथ खोला जाएगा. 

16 मार्च को किया गया था बंद
केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने 16 मार्च को देश के सभी स्मारकों को बंद करने का आदेश दिया था. आदेश के बाद भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण  ने 3400 से ज्यादा स्मारकों को बंद कर दिया था. हालांकि अनलॉक 1.0 के दौरान कुछ स्मारकों को खोल दिया गया था.

केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल ने ट्वीट करके 6 जुलाई से सभी स्मारक खोले जाने की बात कही है.

कोरोना इस बार नहीं करने देगा लालबागचा राजा के भव्य दर्शन

चार धाम यात्रा शुरू, लेकिन जाने से पहले जान लीजिए नए नियम

ट्रेंडिंग न्यूज़