नई दिल्लीः Parle-G Biscuit Price: सस्ता और स्वादिष्ट पार्ले-जी बिस्किट महंगा हो सकता है. रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते हमारे बचपन से लेकर अब तक के मनपसंद पार्ले-जी बिस्किट के दाम में बढ़ोतरी होने के आसार जताए जा रहे हैं. युद्ध के चलते गेहूं महंगा हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पार्ले प्रोडक्ट्स के मयंक शाह ने कहा है कि अगर कमोडिटीज की कीमतों में और इजाफा होता है तो बिस्किट के दाम बढ़ने तय हैं.
गेहूं के दाम में 40% तक की बढ़ोतरी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते एक सप्ताह में गेहूं के दाम में 40 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है. चूंकि दोनों देशों का गेहूं के निर्यात में 30 फीसदी हिस्सा है ऐसे में युद्ध के चलते निर्यात नहीं हो पा रहा है. इसके चलते गेहूं के दाम में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.
कच्चा तेल और चीन का दाम भी बढ़ा
हालांकि, पार्ले-जी के दाम बढ़ने की वजह सिर्फ गेहूं महंगा होना नहीं है बल्कि अन्य चीजों के दाम में भी इजाफा होना है. तमाम तरह के खाने के तेल भी महंगे हो रहे हैं. इसके अलावा बाकी कमोडिटीज के दाम भी बढ़ रहे हैं. कच्चा तेल महंगा होना, चीन के दाम बढ़ना भी अन्य वजहें हैं.
रॉ मटीरियल हुआ महंगा
रिपोर्ट्स के अनुसार, गेहूं, खाने का तेल, कच्चा तेल पार्ले-जी बिस्किट के बिजनेस में कॉस्टिंग का लगभग 45 फीसदी है. कुल मिलाकर देखा जाए बिस्किट के बिजनस से जुड़े सभी रॉ मटीरियल महंगे हुए हैं, जिससे बिस्किट महंगा हो सकता है.
भारत से गेहूं के निर्यात में इजाफा
आपको बता दें कि जहां युद्ध के चलते रूस-यूक्रेन से गेहूं का आयात दुनियाभर में कम हो गया है वहीं भारत से गेहूं के निर्यात में इजाफा हुआ है. भारत इस वित्त वर्ष में गेहूं का निर्यात रिकॉर्ड 66 लाख टन तक पहुंच चुका है. यह 2012-13 के गेहूं के रिकॉर्ड 65 लाख टन के निर्यात को क्रॉस कर चुका है.
यह भी पढ़िएः Airtel, Jio, VI के ये हैं सबसे सस्ते प्लान, कॉलिंग के साथ इन एप्स का मिलेगा फ्री सब्सक्रिप्शन
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.