Petrol Price: फरवरी में 15वीं बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए क्या है नई कीमत

दो दिनों की राहत के बाद एक बार फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई है. दिल्ली में डीजल की कीमत 80 रुपये प्रति लीटर का आंकड़ा पार कर गई है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 23, 2021, 10:45 AM IST
  • डीजल का दाम फिर 80 रुपये प्रति लीटर के पार
  • दिल्ली में 90 रुपये प्रति लीटर से ऊपर पहुंचा पेट्रोल
Petrol Price: फरवरी में 15वीं बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए क्या है नई कीमत

नई दिल्ली: देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. दो दिनों तक पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर रहने से लोगों को कुछ राहत अवश्य मिली थी. 

मंगलवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर इजाफा हुआ है. 

डीजल की कीमत में 35 से 38 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हुई है, जबकि पेट्रोल की कीमत में 34 से 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हुई है. 

क्या है नई कीमत

मंगलवार को पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने के बाद देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 91 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच चुकी है. 

दिल्ली में डीजल की कीमत एक बार फिर 80 रुपये प्रति लीटर का आंकड़ा पार कर गई है. इससे पहले जुलाई में डीजल की कीमत 81.94 रुपये प्रति लीटर के आंकड़े तक पहुंच गई थी. 

दिल्ली में अभी डीजल 81.32 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है. 

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 97 रुपये प्रति लीटर का आंकड़ा पार कर गई है. वहीं डीजल 88.44 रुपये प्रति लीटर के भाव में बिक रहा है. 

यह भी पढ़िए: National Scholarship Scheme: छात्रों के लिए सुनहरा मौका, जानिए कैसे करें आवेदन

फरवरी में 15वीं बार बढ़ी कीमत

साल 2021 की शुरुआत से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 26 बार इजाफा हो चुका है. अभी भी यह बढ़त थमने का नाम नहीं ले रही है. 

जनवरी माह में ही पेट्रोल-डीजल के दाम 10 बार बढ़े थे. जबकि फरवरी महीने में यह 15वां मौका था, जब पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई है. 

इस दौरान पेट्रोल की कीमत 7.22 रुपये प्रति लीटर का उछाल देखा गया है, जबकि डीजल की कीमत में 7.45 रुपये प्रति लीटर की बढ़त देखी गई है. 

किन शहरों में क्या है दाम 

देश के महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम कुछ इस प्रकार हैं. ये आंकड़े रूपये प्रति लीटर में दिए गए हैं.  

शहर

डीजल

पेट्रोल

दिल्ली

81.32

90.93

मुंबई

88.44

97.34

कोलकाता

84.20

91.12

चेन्नई

86.31

92.90

यह भी पढ़िए: Tata मोटर्स ने लॉन्च की नई सफारी, कीमत महज 14.69 लाख रुपये

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

 

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़