PM Kisan 17th Installment: किसानों को दो-दो हजार की किस्त जारी, नहीं मिली तो यहां करें शिकायत

PM Kisan 17th installment released: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान वाराणसी में लाभार्थी किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी की

Written by - Nitin Arora | Last Updated : Jun 18, 2024, 07:19 PM IST
  • किस्त ना मिले तो करें शिकायत
  • अपने सब दस्तावेजों का भी रखें ध्यान
PM Kisan 17th Installment: किसानों को दो-दो हजार की किस्त जारी, नहीं मिली तो यहां करें शिकायत

PM Kisan 17th installment released: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान वाराणसी में लाभार्थी किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी की. यह योजना फरवरी 2019 में शुरू की गई थी.

भारत सरकार ने छोटे और सीमांत किसानों (एसएमएफ) की आय बढ़ाने के लिए एक नई केंद्रीय क्षेत्र योजना, 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान)' शुरू की थी.

इस योजना के तहत पात्र भूमिधारक परिवारों के बैंक खातों में हर चार महीने में 2000 रुपये की तीन बराबर किस्तों में प्रति वर्ष 6000 रुपये का सीधा भुगतान किया जाता है. पीएम किसान एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है जिसका 100% वित्तपोषण भारत सरकार द्वारा किया जाता है. 

यह धनराशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में हस्तांतरित की जाती है. पीएम किसान योजना की अंतिम 16वीं किस्त 28 फरवरी, 2024 को जारी की गई थी.

पीएम किसान लाभार्थी स्टेटस ऑनलाइन ऐसे चेक करें 
चरण 1: आधिकारिक पीएम किसान वेबसाइट पर जाएं.
चरण 2: Beneficiary Status पेज पर पहुंचें.
चरण 3: 'Beneficiary Status' पर क्लिक करें.
चरण 4: अपना आधार नंबर या खाता संख्या दर्ज करें.
चरण 5: 'Get Data' पर क्लिक करें.
चरण 6: लाभार्थी स्टेटस देखें.
चरण 7: पेमेंट स्टेटस चेक करें.

जब सिस्टम आपके अनुरोध को संसाधित करेगा और आपके विवरण के लिए पीएम किसान डेटाबेस की जांच करेगा, तो आपकी लाभार्थी स्टेटस स्क्रीन पर दिखाई देगी.

पीएम किसान किस्त ना मिलने के कारण
-लाभार्थी का डुप्लिकेट नाम
-KYC पूरा न होना
-आवेदन पत्र भरते समय IFSC कोड गलत होना
-बैंक खाते बंद या अन्य
-लाभार्थियों का आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक ना होना और ऐसे कुछ अन्य कारणों से पीएम किस्त के तहत पैसा नहीं मिलता.

किस्त ना मिले तो कहां करें शिकायत?
सोमवार से शुक्रवार तक आप शिकायत दर्ज करा सकते हैं. आप ईमेल भेजकर भी अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं. 

ईमेल आईडी: pmkisan-ict@gov.in. और pmkisan-funds@gov.in या पीएम-किसान हेल्पलाइन नंबर: 011-24300606,155261 पर कॉल करें.

पीएम किसान टोल-फ्री नंबर 1800-115-526 है. आप इस डायरेक्ट लिंक का उपयोग करके ऑनलाइन भी पूछताछ कर सकते हैं- https://pmkisan.gov.in/Grievance.aspx

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़