PM Kisan Yojana: तीन करोड़ लोगों के खाते में नहीं आई 12वीं किस्त, 30 नवंबर तक है मौका, फटाफट चेक करें आपको मिलेंगे पैसे?

PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना के तहत किसानों को मोदी सरकार की ओर से मदद की जाती है. उन्हें सालाना छह हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है, जो उन्हें 2-2 हजार रुपये की किस्त में साल में तीन बार मिलती है. अब तक किसानों के खाते में 12 किस्तें ट्रांसफर हो चुकी हैं. 12वीं किस्त हाल ही में पीएम मोदी ने किसानों के खाते में भेजी थी.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 28, 2022, 12:13 PM IST
  • योजना के तहत रजिस्टर्ड हैं 12 करोड़ परिवार
  • 30 नवंबर तक खाते में आती रहेगी 12वीं किस्त
PM Kisan Yojana: तीन करोड़ लोगों के खाते में नहीं आई 12वीं किस्त, 30 नवंबर तक है मौका, फटाफट चेक करें आपको मिलेंगे पैसे?

नई दिल्लीः PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना के तहत किसानों को मोदी सरकार की ओर से मदद की जाती है. उन्हें सालाना छह हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है, जो उन्हें 2-2 हजार रुपये की किस्त में साल में तीन बार मिलती है. अब तक किसानों के खाते में 12 किस्तें ट्रांसफर हो चुकी हैं. 12वीं किस्त हाल ही में पीएम मोदी ने किसानों के खाते में भेजी थी.

सरकारों ने दिखाई सख्ती
कई किसानों के खाते में 12वीं किस्त की धनराशि नहीं पहुंची है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीन करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में पैसे नहीं आए हैं. ऐसा केंद्र और राज्य सरकार की सख्ती के चलते हुआ है. बताया जा रहा है कि पीएम किसान खाते की ई-केवाईसी की अनिवार्यता और सरकार के सख्त रुख के चलते किसानों का नाम पीएम किसान की नई लिस्ट से कटा है.

पीएम किसान की 12वीं किस्त का लाभ उन लोगों को भी नहीं मिला, जो पहले तक इसका फायदा उठा रहे थे, लेकिन अब वो टैक्सपेयर बन गए हैं. 

योजना के तहत रजिस्टर्ड हैं 12 करोड़ परिवार
पीएम किसान पोर्टल के अनुसार, इस योजना के तहत 12 करोड़ से ज्यादा किसान परिवार पंजीकृत हैं. पिछले साल अगस्त से नवंबर की किस्त 11 करोड़ 19 लाख से ज्यादा किसानों के खाते में पहुंची थी. लेकिन, इस बार अगस्त से नवंबर तक की किस्त का फायदा महज 8 करोड़ किसानों को मिला है. तुलनात्मक रूप से तीन करोड़ से ज्यादा लोगों के खाते में रुपये नहीं पहुंचे हैं. 

30 नवंबर तक खाते में आती रहेगी किस्त
बताया जा रहा है कि 30 नवंबर तक यह किस्त किसानों के खाते में आती रहेगी. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि 30 नवंबर तक 12वीं किस्त के कुल लाभार्थियों की संख्या 10 करोड़ से ज्यादा नहीं पहुंच पाएगी.

ऐसे चेक करें 12वीं किस्त का स्टेटस
अगर आपके खाते में अब तक 12वीं किस्त नहीं आई है तो आप ऐसे चेक कर सकते हैं. सबसे पहले पीएम किसान पोर्टल पर जाएं. इसके बाद बेनिफिशियरी स्टेटस पर क्लिक करें. अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालकर किस्त का स्टेटस चेक करें. इसके बाद जो पेज खुलेगा उसमें ईकेवाईसी डन (eKYC Done), एलिजिबिलिटी (Eligibility) और लैंड सीडिंग (Land Seeding) के आगे यस (YES) लिखा होगा तो आपको 12वीं किस्त मिलेगी.

वहीं, अगर इनमें से किसी के आगे भी नो (No) लिखा होगा तो आपको लाभ नहीं मिलेगा.

यह भी पढ़िएः ऑटो-कैब ड्राइवर ने राइड कैंसिल की तो लगेगा भारी जुर्माना, इस राज्य में बदले ट्रैफिक रूल

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़