PM Kisan Yojana: 10वीं किस्त के लिए बस इतना इंतजार, आएंगे 2000 रुपये

अगले महीने 15 दिसंबर तक सरकार पीएम किसान योजना की किस्त जारी कर सकती है. बताया जा रहा है कि इसके लिए पैसे ट्रांसफर करने के लिए भी जरूरी इंतजाम पूरे लिए गए हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 5, 2021, 10:46 AM IST
  • किसानों को 6 हजार रुपये सालाना मिलते हैं
  • 11.37 करोड़ किसानों को मिल चुका है लाभ
PM Kisan Yojana: 10वीं किस्त के लिए बस इतना इंतजार, आएंगे 2000 रुपये

नई दिल्ली: देश के लाखों किसानों को केंद्र सरकार की ओर से खुशखबरी मिलने वाली है. अगर आप भी पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं, तो आपके अकाउंट में दो हजार रुपये आएंगे.

अगले महीने 15 दिसंबर तक सरकार पीएम किसान योजना की 10वीं किस्त जारी कर सकती है. बताया जा रहा है कि इसके लिए पैसे ट्रांसफर करने के लिए भी जरूरी इंतजाम पूरे लिए गए हैं.

11.37 करोड़ किसानों को मिला लाभ
अभी तक केंद्र की मोदी सरकार ने भारत में 11.37 करोड़ किसानों को 1.58 लाख करोड़ रुपये हस्तांतरित किए हैं. मोदी सरकार 15 दिसंबर 2021 तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 10वीं किस्त जारी करने की योजना बना रही है. 

पीएम किसान योजना के तहत देशभर के करोड़ों किसानों को 6 हजार रुपये सालाना मिलते हैं. सरकार ये रकम किसानों के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर करती है.

ये भी पढ़ें-  PM Kisan Yojana: इन किसानों को सरकार नहीं देगी 10वीं किस्त, जानिए आप भी इस लिस्ट में तो नहीं

कैसे करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
-  सबसे पहले पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
-  फिर फार्मर कार्नर पर जाइए.
-  यहां ‘न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन’ के विकल्प पर क्लिक करें.
- यहां आधार नंबर डालिए.
- इसके बाद कैप्चा कोड डालकर राज्य को चुनना होगा.
- फार्म में पूरी पर्सनल जानकारी भरें.
- बैंक अकाउंट का विवरण और खेत से जुड़ी जानकारी भरें.
- अंत में फॉर्म सब्मिट कर दें.

कौन हो सकता है लाभार्थी
पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए 18 से 40 साल के कोई भी किसान फायदा उठा सकते हैं. इसके तहत किसान के पास अधिक से अधिक 2 हेक्टेयर खेती योग्य जमीन होनी चाहिए. 

ये भी पढ़ें- Atal Pension Yojana: बुढ़ापे में पैसे के लिए नहीं फैलाना पड़ेगा हाथ, मामूली बचत पर मिलेंगे ₹60 हजार

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़