काम की खबर: अगले माह से PNB ग्राहक नहीं निकाल सकेंगे ATM से पैसे

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'डिजिटल भारत' (Digital India) अभियान की शुरुआत के बाद से ही देश में डिजिटल लेन-देन तेजी से बढ़ा है. पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने भी डिजिटल भारत अभियान की पहल को मजबूत करते हुए कुछ ATM पर अपने खाताधारकों के नगद निकासी पर रोक लगाने की घोषणा की है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 19, 2021, 05:06 PM IST
  • एप देगी ATM कार्ड ऑन/ऑफ करने की सुविधा
  • डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने का प्रयास
काम की खबर: अगले माह से PNB ग्राहक नहीं निकाल सकेंगे ATM से पैसे

नई दिल्ली: कोरोना महामारी के काल में जब लोगों ने नगदी से दूरी बना ली, तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया डिजिटल भारत अभियान सभी देशवासियों के लिए एक बड़ी राहत बनकर उभरा. सभी बैंकों ने अपने खाताधरकों को अधिकतर लेन-देन ऑनलाइन करने के लिए प्रेरित किया. बीते साल में डिजिटल (Digital) लेन-देन में बढ़ोतरी हुई. साथ ही इससे जुड़े कई तरह के धोखाधड़ी के मामले भी लोगों के सामने आए. इसी पर रोक लगाने के लिहाज से पंजाब नेशनल बैंक ने Non-EMV ATM से नगद निकासी की सुविधा पर रोक लगाने का एलान किया है. 

ग्राहक नहीं कर सकेंगे नॉन-ईएमवी ATM का इस्तेमाल

वर्तमान में बैंकों में धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों को देखते हुए PNB ने अब अपने खाताधारकों के लिए नॉन-ईएमवी ATM से नगद निकासी पर प्रतिबंध लगाने का एलान किया है. PNB ने यह जानकारी अपने Twitter हैंडल से साझा की. उन्होंने लिखा, 'अपने ग्राहकों को धोखाधड़ी से बचाने के लिए PNB 1 फरवरी, 2021 से नॉन-ईएमवी ATM से किसी भी प्रकार का लेन-देन (वित्तीय तथा गैर-वित्तीय) प्रतिबंधित करेगा. गो-डिजिटल, गो-सेफ!' पिछले वर्षों में ATM कार्ड के जरिए कई ग्राहकों के पैसे उनके अकाउंट से चोरी हो गए. 

यह भी पढ़िए: UP विधानसभा सचिवालय में Prelims के Admit Card जारी, जानिए कब है परीक्षा

क्या है नॉन-ईएमवी ATM
एक नॉन-ईएमवी ATM मशीन में सिर्फ एक मैग्नेटिक चिप रीडर लगा रहता है यह कार्ड में लगी मैग्नेटिक चिप को रीड करता है. इस तरह से ग्राहक नगदी ATM निकाल सकता है. लेकिन कार्ड में लगी मैग्नेटिक चिप के माध्यम से ही कई जालसाज लोगों के अकाउंट से पैसे चोरी कर लेते हैं. जालसाज ग्राहक की मैग्नेटिक चिप को कॉपी कर लेते हैं और ग्राहक के ATM का डुप्लीकेट कार्ड बनाकर पैसे चुरा लेते हैं. इस जालसाजी को रोकने के लिए कई बैंकों ने चिपयुक्त ATM कार्ड ग्राहकों  को जारी किए हैं. ये ATM कार्ड नगद निकासी के दौरान कुछ देर तक ATM मशीन में ही रहता है. इस कार्ड को मैग्नेटिक चिप वाले कार्ड से अधिक सुरक्षित माना गया है. PNB के साथ-साथ कई बैंक अपने ग्राहकों को नए चिप युक्त ATM भेज रहे हैं. सभी बैंक जल्द से जल्द मैग्नेटिक चिप वाले ATM का चलन खत्म करना चाहते हैं. 

ऑनलाइन लेन-देन की सुविधा
अन्य बैंकों की तरह PNB ने भी अपने ग्राहकों को ऑनलाइन लेन-देन की सुविधा प्रदानकी है. PNB ने अपने ग्राहकों को अपनी ऑनलाइन बैंकिंग एप PNBOne के माध्यम से अपने डेबिट ATM कार्ड को ऑन या ऑफ करने की सुविधा भी प्रदान की है. यह सुविधा ग्राहकों को धोखाधड़ी से बचने में मदद करेगी. अब ग्राहक ATM से पैसे निकालने के बाद अपने डेबिट कार्ड से नगद निकासी की सुविधा को बंद भी कर सकते हैं. आवश्यकता पड़ने पर फिर से इसे ऑन कर सकते हैं. 

यह भी पढ़िए: UPPSC की ACF/RFO की Mains परीक्षा के Result जारी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़