Rajasthan BSTC pre deled result 2023, panjiyakpredeled.in: राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा का आयोजन राज्य सरकार के शिक्षा विभाग के कार्यालय बीकानेर के की ओर से 28 अगस्त को किया गया था. परीक्षा के आयोजन के एक माह बीत जाने के बाद भी पंजीयक कार्यालय द्वारा राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट 2023 पर अभी तक कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है. राजस्थान बीएसटीसी के परिणाम का इंतजार करीब 6 लाख छात्रों को है. नतीजों को लेकर अभी कोई अधिकारिक सूचना जारी नहीं हुई है.
10 से 31 जुलाई तक आवेदन किया गया था (BSTC Result 2023 Link)
आपको बताते चलें कि राजस्थान राज्य के विभिन्न उच्च शिक्षा संस्थानों में संचालित होने वाले प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (सामान्य व संस्कृत) पाठ्यक्रमों में इस साल एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी. इस परीक्षा का आवेदन 10 जुलाई से शुरू हुआ था और 31 जुलाई तक चला. परीक्षा अगस्त के आखिर में 28 अगस्त को आयोजित की गई, जिसके बाद से ही उम्मीदवारों को अपने परीक्षा परीणाम का इंतजार है.
नतीजें कब तक जारी होंगे (Rajasthan BSTC pre deled result 2023)
राजस्थान प्री- डीएलएड प्रवेश परीक्षा के नतीजों को लेकर रजिस्ट्रेशन कार्यालय के से प्राप्त जानकारी के अनुसार और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो परीक्षा के उत्तरपुस्तिका के बाद परिणाम तैयार किए जा चुके हैं. हालंकि इसके घोषणा की तैयारी चल रही है. अब यह तैयारी कब तक चलेगी और नतीजे कबतलक घोषित होंगे, इसे लेकर अभ्यर्थियों में असमंजस की स्थिती बनी हुई है.
कैसे चेक करें परिणाम (BSTC pre deled result 2023)
-आधिकारिक वेबसाइट panjiakpredeled.in पर जाएं
-वेबसाइट पर "परिणाम" या "बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा परिणाम" से संबंधित सेक्शन देखें
-लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें, जिसमें पंजीकरण नंबर और जन्मतिथि की आवश्यकता होगी
-"सबमिट" या "परिणाम जांचें" बटन पर क्लिक करें
-विवरण को अच्छी तरह से जांचे और फिर उसका एक प्रिंटआउट लेकर सेव करके रख लें