Realme लेकर आ रहा है 108 मेगापिक्सल कैमरा फोन, जानिए इसके शानदार फीचर्स

Realme जल्द ही बहुप्रतीक्षित रियलमी जीटी2 सीरीज स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लेकर आ रहा है. 150-डिग्री अल्ट्रा-वाइड कैमरे के साथ ही इस फोन में कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 22, 2021, 05:17 PM IST
  • 150-डिग्री अल्ट्रा-वाइड कैमरा से लैस है फोन
  • कार्ड या स्मार्टफोन को स्वाइप करने की मिलेगी सुविधा
Realme लेकर आ रहा है 108 मेगापिक्सल कैमरा फोन, जानिए इसके शानदार फीचर्स

नई दिल्ली: स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने घोषणा की है कि उसका बहुप्रतीक्षित रियलमी जीटी2 सीरीज 4 जनवरी को चीन में लॉन्च किया जाएगा.

कंपनी ने कहा कि रियलमी जीटी 2 प्रो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 1 चिपसेट पर चलने वाला पहला स्मार्टफोन है.

150-डिग्री अल्ट्रा-वाइड कैमरा से लैस है फोन

कंपनी ने एक बयान में कहा, "अपने अब तक के सबसे प्रीमियम फ्लैगशिप लाइन-अप के साथ, रियलमी का लक्ष्य दुनिया भर में लाखों यूजर्स के लिए टेक्नॉलोजी में एक कदम और बढ़ाना, हाई-एंड मार्केट में प्रवेश करना और टेक्निकल फीचर में सबसे आगे रहना है."

हाल ही में, कंपनी ने कहा कि 150-डिग्री अल्ट्रा-वाइड कैमरा मुख्य कैमरे के 84-डिग्री क्षेत्र की तुलना में फोन के देखने के क्षेत्र को 278 प्रतिशत तक बढ़ा देगा.

कार्ड या स्मार्टफोन को स्वाइप करने की मिलेगी सुविधा

रियलमी जीटी 2 प्रो तीन तकनीकों से युक्त एंटीना एरे मैट्रिक्स सिस्टम से लैस है जो दुनिया की पहली अल्ट्रा-वाइड-बैंड एंटीना स्विचिंग टेक्नोलॉजी (हाइपरस्मार्ट), एक वाई-फाई एन्हांसर और 360 ए डिग्री नियर-फील्ड कम्युनिकेशन (एनएफसी) प्रौद्योगिकी होगा.

जीटी 2 प्रो का पूरा ऊपरी हिस्सा किसी भी दिशा में एनएफसी संकेतों को महसूस करता है, कार्ड या स्मार्टफोन को स्वाइप करने के लिए एनएफसी के उपयोग की सुविधा प्रदान करता है.

रियलमी ने कहा कि आगामी स्मार्टफोन सीरीज को नाओटो फुकासावा और रियलमी डिजाइन स्टूडियो ने मिलकर डिजाइन किया है.

यह भी पढ़िए: New Labour Code: सप्ताह में 4 दिन होगा काम, सैलरी में आएगा बड़ा बदलाव, जानिए सरकार का प्लान

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.
 

ट्रेंडिंग न्यूज़