JEE Mains के लिए रजिस्ट्रेशन तारीख बढ़ाई गईं, जानें आवेदन करने की फीस

JEE Mains Registration: क्रेडिट/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग/UPI के माध्यम से शुल्क के सफल ट्रांजेक्शन की अंतिम तिथि 4 दिसंबर, 2023 है. वेबसाइट पर आवेदन पत्रों में जानकारी को 6 दिसंबर, 2023 से 8 दिसंबर, 2023 तक सुधारा जा सकता है.  

Written by - Nitin Arora | Last Updated : Dec 1, 2023, 06:27 PM IST
  • सत्र 2 जेईई मेन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 2 फरवरी से 2 मार्च 2024 तक होगा
  • परीक्षा 1 अप्रैल से 15 अप्रैल 2024 तक आयोजित होगी
JEE Mains के लिए रजिस्ट्रेशन तारीख बढ़ाई गईं, जानें आवेदन करने की फीस

JEE Mains Registration: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE Main) के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीखें बढ़ा दी हैं. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे 4 दिसंबर, 2023 तक आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण कर सकते हैं. परीक्षा के लिए पंजीकरण की पिछली तारीख 30 नवंबर, 2023 थी.

क्रेडिट/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग/UPI के माध्यम से शुल्क के सफल ट्रांजेक्शन की अंतिम तिथि 4 दिसंबर, 2023 है. वेबसाइट पर आवेदन पत्रों में जानकारी को 6 दिसंबर, 2023 से 8 दिसंबर, 2023 तक सुधारा जा सकता है.

सेशन 1 के लिए परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी 2024 के बीच होने वाली है. प्रवेश पत्र परीक्षा से तीन दिन पहले डाउनलोड किए जा सकते हैं. जेईई मेन 2024 सत्र 1 का परिणाम 12 फरवरी को घोषित किया जाएगा.

फीस कितने होगी?
सत्र 2 जेईई मेन 2024 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 2 फरवरी से 2 मार्च 2024 तक होगा. परीक्षा 1 अप्रैल से 15 अप्रैल 2024 तक आयोजित होने वाली है, जिसका परिणाम 25 अप्रैल को घोषित किया जाएगा.

परीक्षा के लिए पंजीकरण करते समय उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना आवश्यक है. BE, BTech, BArch या BPlanning के लिए आवेदन शुल्क लड़कों के लिए ₹ 1,000, लड़कियों के लिए ₹ 800 और सभी (सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस) के लिए ₹ 500 है.

कोर्स के विशिष्ट संयोजनों के लिए पंजीकरण करने के लिए, शुल्क लड़कों के लिए ₹ 2,000, लड़कियों के लिए ₹ 1600 और सभी के लिए ₹ 1,000 है.

ये भी पढ़ें- Weather update: यूपी, MP समेत इन इलाकों में बदलेगा मौसम, IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़