Republic Day Shayari: गणतंत्र दिवस पर आप भी शेयर करें ये टॉप 10 शायरी, रगों में दौड़ने लगेगी देशभक्ति

Republic Day 26 January Shayari: रिपब्लिक डे पर आपके इनबॉक्स में भी ढ़ेरों शायरी आती होंगी, जो देशभक्ति से जुड़ी होती हैं. आप भी अपने दोस्तों के साथ ऐसी शायरी शेयर कर सकते हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 25, 2024, 08:20 PM IST
  • देशप्रेम को जगा देती हैं शायरी
  • आप भी इन्हें साझा कर सकते हैं
Republic Day Shayari: गणतंत्र दिवस पर आप भी शेयर करें ये टॉप 10 शायरी, रगों में दौड़ने लगेगी देशभक्ति

नई दिल्ली: Republic Day 26 January Shayari: 26 जनवरी, 2024 को गणतंत्र दिवस है. यह दिन भारत के काफी खास है. इस दिन आपके Whatsapp पर रिश्तेदारों की ओर से बधाई संदेश, शुभकामना संदेश तो आते ही होंगे. ऐसे में उनका जवाब देने के लिए आप भी देशप्रेम और देश भक्ति से लबरेज शेर-शायरी अपने परिचितों को भेज सकते हैं या अपने पोस्ट या स्टेट्स में साझा कर सकते हैं. पढ़िए, टॉप 10 देशभक्ति शायरी... 

1. लिख रहा हूं मैं अंजाम, जिसका कल आगाज आएगा,
मेरे लहू का हर एक कतरा इंकलाब लाएगा.

2. चैन ओ अमन का देश है मेरा, इस देश में दंगा रहने दो
लाल हरे में मत बांटो, इसे शान ए तिरंगा रहने दो.

3. अनेकता में एकता ही इस देश की शान है,
इसीलिए तो मेरा भारत सबसे महान है.

4. न पूछो ज़माने को क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो सिर्फ ये है कि हम सिर्फ हिन्दुस्तानी हैं.

5. देश की हिफाजत मरते दम तक करेंगे,
दुश्मन की हर गोली का हम सामना करेंगे,
आजाद हैं और आजाद ही रहेंगें.

6. हम अपनी आजादी की कभी शाम ना होने देंगे,
अब इस सोने की चिड़िया को समशान ना होने देंगे,
जब तक बची है एक भी बूंद लहू की मेरी रगों में,
तब तक भारत माता का आंचल नीलाम ना होने देंगे.

7. मैं मुल्क की हिफाजत करूँगा,
ये मुल्क मेरी जान है,
इसकी रक्षा के लिए
मेरा दिल और जां कुर्बान है.

8. ये सिर्फ तीन रंग नही ये देश की शान है,
ये तिरंगा हमारे दिलों का स्वाभिमान है,
यही है गंगा यही हैं हिमालय यही हमारी जान है,
तीन रंगों में रंगा ये अपना प्यारा हिन्दुस्तान हैं.

9. जो अब तक खून ना खौला खून नही वह पानी हैं,
जो इस देश के काम ना आये वो बेकार जवानी हैं.

10. शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पे मर मिटनेवालों का बाकी यही निशां होगा.

ये भी पढ़ें- Dry Day: 26 जनवरी को ड्राई डे, क्या खड़ी कार में शराब पीने से भी कटेगा चालान?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़