नई दिल्ली. मौजूदा दौर में डिजिटल बैंकिंग काफी तेजी से बढ़ रही है. बैंक से जुडे़ अधिकतर कामों को ऑनलाइन तरीके से ही निपटाया जाता है. इसी दिशा में अब बैंक भी तेजी से अपनी अधिकतर सेवाओं को डिजिटलाइज कर रहे हैं. इसी कड़ी में अब देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक की तरफ से ग्राहकों को एक बेहतर सुविधा प्रदान की जा रही है. जिससे उनकी सुविधाओं में इजाफा होगा.
व्हाट्सएप के जरिए कर सकेंगे बैंकिंग
देश का सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों को लिए एक नई सुविधा की पेशकश कर रहा है. अब कस्टमर्स को व्हाट्सएप के जरिए बैंकिंग सुविधाओं का लाभ मिलेगा. एसबीआई की इस नई सुविधा में आप घर बैठे अपने व्हाट्सएप के जरिए ही कई सारी बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा पाने में सक्षम होंगे.
अगर आप अपने मोबाइल पर एसबीआई द्वारा दी जाने वाली व्हाट्सएप बैंकिंग फैसिलिटी का फायदा उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने नंबर को रजिस्टर करना होगा. आइये जानते हैं कि एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग की पूरी प्रक्रिया.
SBI व्हाट्सएप बैंकिंग रजिस्ट्रेशन
अगर आप बैंक की व्हाट्सएप बैंकिंग सुविधा का फायदा उठाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके लिए अपने एसबीआई के रजिस्टर मोबाइल नंबर से WAREG टाइप करके स्पेस देना होगा और अपना एसबीआई अकाउंट नंबर लिखना होगा. इसके बाद 7208933148 पर एसएमएस भेजना होगा. आपका नंबर एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग के लिए रजिस्टर हो जाएगा.
एसबीआई को यह मैसेज भेजने के बाद एसबीआई की तरफ से आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के व्हाट्सएप पर एक मैसेज आएगा. इस मैसेज के जरिए आप स्टेट बैंक की व्हाट्सएप बैंकिंग सेवाओं के लाभ उठा सकते हैं.
इस तरह से करें चैटिंग
एसबीआई की व्हाट्सऐप बैंकिंग पर चैटिंग करने के लिए सबसे पहले आपको हाय (Hi) टाइप करना होगा. जिसके जवाब में Hi आएगा. इसके बाद आपके पास डियर कस्टमर, वेलकम टू एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग सर्विसेज का मैसेज आएगा. फिर आपको तीन बैंकिंग सेवाओं का लाभ लेने का ऑप्शन दिया जाएगा. यह ऑप्शन हैं अकाउंट बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट और दोबारा व्हाट्सएप बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करना. इसके बाद आप अपनी जरूरत के अनुसार ऑप्शन का चुनाव करके एसबीआई के सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Aadhaar: जानिए कब तक वैलिड होता है ई-आधार और क्या होता है इसका पासवर्ड
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.