इस बैंक की मदद से 30 दिसंबर तक घर या दुकान खरीदने का सुनहरा मौका

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) इस महीने के अंत तक नीलामी के जरिये घर और दुकान खरीदने का मौके देने जा रही है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 21, 2020, 05:46 AM IST
  • कर्ज न चुका पाने वाले लोगों की संपत्ति की नीलामी कर रहा है SBI
  • 30 दिसम्बर तक नीलामी के जरिये घर खरीदने का मौका
  • कर्ज लेने से पहले बैंक के पास बंधक रखनी पड़ती है जमीन
इस बैंक की मदद से 30 दिसंबर तक घर या दुकान खरीदने का सुनहरा मौका

नई दिल्ली: हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसके पास अपना घर हो जिसमें परिवार समेत वो रह सके. जिन लोगों के पास अपना घर नहीं है और अगर वे घर खरीदना चाहते हैं तो उनके पास 30 दिसम्बर तक घर खरीदने का सुनहरा मौका है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) इस महीने के अंत तक नीलामी के जरिये घर और दुकान खरीदने का मौके देने जा रही है.

30 दिसम्बर तक नीलामी के जरिये घर खरीदने का मौका

आपको बता दें कि अगर आप बाजार के भाव से बेहद कम कीमत पर मकान, दुकान या फिर इंडस्ट्रियल प्रॉपर्टी खरीदना चाहते हैं तो फिर देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) आपको मौका दे रहा है. आपके पास यह मौका 30 दिसंबर तक है. आप नीलामी प्रक्रिया में हिस्सा लेकर सस्ती कीमत पर प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं.

क्लिक करें- 

कर्ज न चुका पाने वाले लोगों की संपत्ति की नीलामी कर रहा है SBI

उल्लेखनीय है कि SBI लोन न चुकाने वाले लोगों की प्रॉपर्टी को नीलाम करने वाला है. इस नीलामी में आवासीय, कमर्शियल और इंडस्ट्रियल हर तरह की प्रॉपर्टी शामिल है. ये उन लोगों की प्रापर्टी है, जो किसी कारणवश लोन नहीं चुका पाए हैं, जिसपर बैंक का कब्जा है और अब बैंक ई-नीलामी के जरिए ऐसी संपत्तियां बेच रहा है.

कर्ज लेने से पहले बैंक के पास बंधक रखनी पड़ती है जमीन

आपको बता दें कि यदि कोई शख्स कर्ज लेना चाहता है तो बैंक उसकी प्रॉपर्टी को गिरवी रख लेती है ताकि कर्ज न चुका पाने की स्थिति में प्रॉपर्टी को नीलाम कर बैंक अपना पैसा ले सकती है. इस तरह से यह प्रॉपर्टी बैंक के पास बंधक है, और बैंक इसे बेचकर अपनी फंसी हुई रकम वापस निकाल रहा है. प्रॉपर्टी नीलामी की जानकारी बैंक ने ट्वीट करके दी है. E- Auction स्कीम के तहत नीलामी में हिस्सा लेने के लिए आप 30 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़