नई दिल्ली: 7 महीने बाद उत्तर प्रदेश, पंजाब और सिक्किम में स्कूल खुल गए हैं. तीनों राज्यों में 9वीं से 12वीं तक की पढ़ाई शुरू हो गई है. लेकिन, राज्य सरकार की कोविड गाइडलाइंस का पालन करना ज़रूरी होगा. स्कूलों की ये तैयारियां कोरोना संकट के इस दौर में शिक्षा के साथ स्वस्थ रखने की पहल है.
'कोराना काल' में स्कूल चलें हम
सरकारों ने जनजीवन सामान्य करने के लिए एक बेहतक कोशिश की है, जिससे बच्चों की पढ़ाई हो सके और देश के नौनिहालों को कोरोना संकट से बचाया भी जा सके. यही वजह है कि सरकार ने स्कूलों को खोलने से पहले ना सिर्फ स्कूल-कॉलेजों के लिए बल्कि यहां आने वाले छात्रों के लिए भी लंबी-चौड़ी गाइडलाइंस जारी की है. जिसका पालन करना सभी संस्थाओं के लिए अनिवार्य किया गया है.
'सेहतमंद' शिक्षा के लिए सावधानी ज़रूरी
1- दो पालियों के बीच पूरे स्कूल को सेनिटाइज़ करना होगा
2- दो छात्रों के बीच कम से कम 6 फीट की दूरी ज़रूरी होगी
3- बच्चों को अपने साथ मास्क और सेनिटाइज़र रखना होगा
4- खाने-पीने का सामान बच्चों को घर से ही लाना होगा
5- स्कूल और उसके आस-पास के कैंटीन को बंद रखना होगा
6- बच्चों को अपने खाने-पीने के सामान को शेयर नहीं करना होगा
7- खाना खाते समय बच्चों के बीच 6 फीट की दूरी ज़रूरी होगी
8- बच्चों को बुखार की जांच के बाद ही कक्षा में भेजना होगा
9- स्कूलों में जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम का नंबर डिस्प्ले करना होगा
10- बच्चे या स्कूल स्टाफ की तबीयत ख़राब होने की जानकारी कंट्रोल रूम को देना ज़रूरी होगा
स्कूल तो खुल गए लेकिन इन गाइडलाइंस का पालन करना बेहद ही जरूरी होगा, जिसके मुताबिक सिर्फ 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों को खोला गया है. सरकार के आदेश के अनुसार सभी स्कूलों को दो पालियों में स्कूल चलाना होगा. जिसमें से पहली पाली में 9वीं और 10वीं के बच्चे, जबकि दूसरी पाली में 11वीं और 12वीं के बच्चे आ सकेंगे. 50 प्रतिशत क्षमता के साथ बच्चों की उपस्थिति को सुनिश्चित किया जाएगा.
शासन और प्रशासन के स्तर पर इन शर्तों की निगरानी के लिए कमेटी भी बनाई गई हैं. करीब 7 महीने बाद स्कूल खुलने से बच्चों में तो उत्साह है, लेकिन कई माता-पिता अब भी बच्चों को स्कूल भेजे जाने को लेकर संशय में हैं. वहीं केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी साफ किया है कि किसी भी अभिभावक को बच्चों को स्कूल भेजने के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा और स्कूल आने वाले बच्चों के अभिभावकों को इसकी लिखित मंज़ूरी देनी होगी. यही वजह है कि स्कूलों को ऑनलाइन कक्षाएं चलाते रहने का भी निर्देश दिया गया है.
इन 3 राज्यों उत्तर प्रदेश, पंजाब और सिक्किम में आज से स्कूल खुल गए हैं. अभिभावकों का डर भी जायज है, लेकिन कोरोना के इस संकट काल में शिक्षा के साथ ही स्वास्थय भी सुरक्षित रह सकता है. शर्त बस एक है कि कृपया सावधानी बरतें और लापरवाही ना करें..
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234