नई दिल्ली: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती (SSC MTS Recruitment 2021) ने विभिन्न पदों पर वेकेंसी जारी की है.
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास की डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा
आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष निर्धारित की गई है. वहीं SC/ST कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष और ओबीसी (OBC) वर्ग को तीन वर्ष की छूट दी गई है.
ये भी पढ़ें- राजधानी के RML अस्पताल में सीनियर रेजीडेंट की बंपर भर्तियां, जल्द करें आवेदन.
तारीख
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख - 21 मार्च 2021
फीस का भुगतान करने की आखिरी तारीख - 23 मार्च 2021
सैलेरी
चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह पे लेवल-1, 7वां वेतन आयोग के तहत सैलेरी का भुगतान किया जाएगा.
परीक्षा की तारीख
एसएससी मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती की टीयर-1 परीक्षा का आयोजन एक जुलाई से 20 जुलाई 2021 तक किया जाएगा. वहीं टियर -2 परीक्षा का आयोजन 21 नवंबर 2021 को होगी.
आवेदन शुल्क
विभाग की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये देना होगा. वहीं महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), विकलांग व्यक्ति (PWD) को किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.
ये भी पढ़ें- Jobs: राजस्थान में पुलिस SI के पदों पर बंपर भर्तियां, जल्द करें अप्लाई.
चयनित प्रक्रिया
SSC कंप्यूटर (Computer) आधारित परीक्षा और डिस्क्रिप्टिव पेपर के आधार पर एमटीएस पद के लिए उम्मीदवारों का चयन करता है. कंप्यूटर आधारित परीक्षा में जनरल इंग्लिश, जनरल इंटेलीजेंस और रीज़निंग न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड और जनरल अवेयरनेस से MCQ सवाल किए जाएंगे. पहला पेपर कंप्यूर बेस्ड होगा और दूसरा डिस्क्रिप्टिव होगा.
इच्छुक उम्मीदवार जॉब से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए SSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं-
http://ssc.nic.in
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.