शारीरिक दर्द का बड़ा कारण यूरिक एसिड का बढ़ना, जानें इसे कम करने के घरेलू उपाय

कई बार हाथ-पैरों के जोड़ों या उंगलियों में बहुत तेज दर्द होता है, घुटना मोड़ने में भी तकलीफ होती है. तो ये सारे लक्षण बढ़े हुए यूरिक एसिड को हो सकते हैं. जिन्हें अनदेखा करने की गलती आगे चलकर बड़ी समस्या की वजह बन सकती है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 13, 2022, 08:50 AM IST
  • संतरा, आंवला जैसे विटामिन सी युक्त फलों को अपनी डाइट में शामिल करें
  • एल्कोहल पीना पूरी तरह से बंद करें खासतौर से बियर, स्मोकिंग भी छोड़ दें
शारीरिक दर्द का बड़ा कारण यूरिक एसिड का बढ़ना, जानें इसे कम करने के घरेलू उपाय

नई दिल्ली: कई बार हाथ-पैरों के जोड़ों या उंगलियों में बहुत तेज दर्द होता है, घुटना मोड़ने में भी तकलीफ होती है. तो ये सारे लक्षण बढ़े हुए यूरिक एसिड को हो सकते हैं. जिन्हें अनदेखा करने की गलती आगे चलकर बड़ी समस्या की वजह बन सकती है. समय-समय पर हेल्थ चेकअप कराते रहने से ये सारी समस्याओं का पता चल जाता है जिससे समय रहते उपचार संभव होता है. तो अगर हल्का सा यूरिक एसिड बढ़ा है तो घर में भी इसका इलाज मुमकिन है लेकिन बहुत ज्यादा बढ़ा हुआ है तो डॉक्टर से सलाह लेना उचित रहेगा.

यूरिक एसिड को लेकर हम बहुत ज्यादा सोचते नहीं लेकिन जब शरीर में कई तरह की परेशानियां घर करने लगती हैं तब इस ओर हमारा ध्यान जाता है.

आप घरेलू उपाय से भी सकते हैं इसे कंट्रोल
- खूब पानी पीएंः पर्याप्त मात्रा में पानी पीने से कई सारी परेशानियां दूर रहती हैं जिनमें से एक है बढ़ा हुआ यूरिड एसिड भी कम होता है.
- एप्पल साइडर विनेगरः वजन कम करने में तो एप्पल साइडर विनेगर कारगर है ही लेकिन इसे आप यूरिक एसिड कम करने में भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
-विटामिन सीः संतरा, आंवला जैसे विटामिन सी युक्त फलों को अपनी डाइट में शामिल करें. जिससे एक-दो महीने में ही यूरिक एसिड नॉर्मल होने लगेगा.
- अजवायनः अजवायन के रोज़ाना सेवन भी यूरिक एसिड को कम किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- सहजन खाने से कंट्रोल होता है ब्लड प्रेशर, पेट सहित इन चीजों के लिए है फायदेमंद

क्यों बढ़ता है यूरिक एसिड

- गलत लाइफस्टाइल और खान-पान
- डायबिटीज़ दवाओं के दवाओं से
- बहुत ज़्यादा व्रत रखने से
- रेड मीट, सी फूड, मशरूम, दाल, राजमा, टमाटर, भिंडी, पनीर, चावल के ज्यादा सेवन से
- ब्लड प्रेशर की गोलियां. कैंसर ट्रीटमेंट के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवाएं और पेनकिलर्स भी बढ़ाते हैं यूरिक एसिड

इन चीज़ों से रहें दूर
- एल्कोहल पीना पूरी तरह से बंद करें खासतौर से बियर.
- स्मोकिंग की आदत भी छोड़ दें.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़