पैन कार्ड में गलत छप गया है नाम, जानें कैसे होगा करेक्शन

अगर आपका नाम पैन कार्ड में गलत छप गया है तो आप नेशनल सिक्योरिटी डिपॉजिट लिमिटेड की वेबसाइट पर जाकर आप अपने नाम को सही कराने के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा अगर आपका नाम दूसरे सरकारी दस्तावेजों में सही है और आपने पैन कार्ड में नेम करेक्शन के लिए अप्लाई कर दिया है तो आप ई-पैन भी डाउनलोड कर सकते हैं.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 8, 2022, 08:24 AM IST
  • पैन में गलत छपने पर सही करा सकते हैं नाम
  • जानें क्या ई-पैन कार्ड डाउनलोड करने का प्रॉसेस
पैन कार्ड में गलत छप गया है नाम, जानें कैसे होगा करेक्शन

नई दिल्ली: पैन कार्ड हमारे सबसे जरूरी और अहम दस्तावेजों में से एक है. इनकम टैक्स जमा करने, बैंक में ट्रांजैक्शन करने और इस तरह के अन्य कामों के लिए पैन कार्ड अनिवार्य होता है. इसके अलावा कई सारी जगहों पर पैन कार्ड द्वारा आप अपनी पहचान भी साबित कर सकते हैं. लेकिन कभी कभी ऐसी समस्या आती है जब पैन में हमारा नाम गलत छप जाता है. ऐसे में हमें खासी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. 

सही करा सकते हैं अपना नाम

अगर आपका नाम पैन कार्ड में गलत छप गया है तो आप नेशनल सिक्योरिटी डिपॉजिट लिमिटेड की वेबसाइट पर जाकर आप अपने नाम को सही कराने के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा अगर आपका नाम दूसरे सरकारी दस्तावेजों में सही है और आपने पैन कार्ड में नेम करेक्शन के लिए अप्लाई कर दिया है तो आप ई-पैन भी डाउनलोड कर सकते हैं. 

कैसे डाउनलोड होगा ई-पैन कार्ड

ई-पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको www.onlineservices.nsdl.com/paam/requestAndDownloadEPAN.html पर जाना होगा. वहां पेज पर आपको 'डाउनलोड ई-पैन' का विकल्प दिखाई देगा. वहां पर आपको अपना पैन कार्ड नंबर दर्ज करना होगा. 

इस स्टेप के बाद आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालकर अपनी डेट ऑफ बर्थ दर्ज करना होगा. फिर नियम और शर्तें स्वीकार करके और कैप्चा दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करना होगा. फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP (One Time Password) आएगा. OTP दर्ज करने के बाद सबमिट का बटन पर क्लिक करना होगा.

सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद पेमेंट का ऑप्शन आएगा. यहां आपको 8.26 रुपए का पेमेंट करना होगा. इस पेमेंट को आप UPI, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कर सकते हैं. पेमेंट हो जाने के बाद e-PAN कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है. इसकी PDF फाइल को आप अपनी जन्मतिथि डालकर पासवर्ड ओपन कर पाएंगे.

यह भी पढ़ें: NEET UG Result 2022: जारी हुआ नीट का रिजल्ट, जानिए टॉपर का नाम और चेक करने का पूरा प्रॉसेस

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़