नई दिल्ली,Weather Forecast 8 August: दिल्ली एनसीआर एक साथ-साथ यूपी के अलग-अलग जिलों में मौसम विभाग ने आज यानी कि 8 अगस्त को गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. आज सुबह राजधानी दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद के अलग-अलग इलाकों में बारिश होने से तापमान में गिरावट आई है. सुबह से ही आसमान में बादलों ने डेरा जमाया हुआ है. वहीं बीते बुधवार को भी एनसीआर और दिल्ली में ध्जाम तक जमकर बारिश हुई. बारिश के बाद दिल्ली और नोएडा के कई इलाकों में जलजमाव हो गया था, जिसके कारण सड़कों पर भारी जाम लगा रहा.
बारिश को लेकर अलर्ट जारी...
वहीं गुरुवार को IMD ने दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. भारतीय मौसम विभाग ने दिल्ली के साथ-साथ नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, बागपत के अलावा उत्तराखंड की राजधानी देहरादून एक साथ-साथ पहाड़ों की राजधानी मसूरी में अगले 4 से 5 दिनों के लिए बारिश काक अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक दिल्ली के आसपास मानसून टर्फ बना हुआ है. इसके कारण अगले 4 से 5 दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.
हिमाचल-उत्तराखंड में मानसून ने ढाया कहर...
IMD की जानकारी ने आज 8 से 11 अगस्त तक दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, साहिबाबाद, के अलावा हरियाणा, पंजाब में बादल छाए रहने और रूक-रूककर बारिश होने की भी संभावना जताई है. राजधानी में आज अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने की संभावना है. इसके अलावा पहाड़ी इलाकों की बात करें, तो उत्तराखंड से लेकर हिमाचल प्रदेश में मानसून ने कहर ढाया हुआ है. हिमाचल के अलग-अलग जिलों में बादल फटने से बाढ़ आई, जिसमें 50 से अधिक लोगों की जान चली गई है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटों के दौरान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, विदर्भ, कोंकण , गोवा और तटीय कर्नाटक में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है.
पूर्वी राजस्थान, दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु, आंतरिक कर्नाटक, लक्षद्वीप, पंजाब, पश्चिमी गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और सौराष्ट्र और कच्छ में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। सौराष्ट्र, कच्छ और पश्चिमी राजस्थान में हल्की बारिश संभव है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.