आखिर क्यों ट्विटर ने ब्लू टिक देने से मना कर दिया है, जानिए क्या है मामला?

ट्विटर ने बीते हफ्ते ही ब्लू टिक देने के लिए रिक्वेस्ट स्वीकार करना शुरू की थी. साल 2017 में यह सुविधा बंद कर दी गई थी.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 30, 2021, 05:58 PM IST
  • ट्विटर पर मची ब्लू टिक पाने की होड़
  • कंपनी ने यूजर्स की रिक्वेस्ट पर लगाई रोक
आखिर क्यों ट्विटर ने ब्लू टिक देने से मना कर दिया है, जानिए क्या है मामला?

नई दिल्ली: एक लंबे समय के बाद ट्विटर ने अपने ग्राहकों के लिए एक बार फिर ब्लू टिक देने की प्रक्रिया शुरू की थी. 

साल 2017 में इस प्रोग्राम पर रोक लगा दी गई थी. यूजर्स की मांग को देखते हुए ट्विटर ने बीते हफ्ते में इस सर्विस को फिर शुरू किया था. 

लेकिन एक बार फिर इस सर्विस पर रोक लगा दी गई है. 

ब्लू टिक पाने के लिए यूजर्स की भरमार

ट्विटर ने अपने ग्राहकों के लिए एक बार फिर ब्लू टिक देने की प्रक्रिया शुरू की थी. लेकिन इस बार एक हफ्ते के भीतर ही इस सर्विस को दोबारा बंद कर दिया गया है. 

ट्विटर ने बताया है कि यह सर्विस शुरू करते ही हमारे पास बड़ी मात्रा में यूजर्स की रिक्वेस्ट आने लगीं. बहुत अधिक संख्या में रिक्वेस्ट आने के बाद ट्विटर ने इस सर्विस को फिर से बंद कर दिया है. 

अगर आप भी ट्विटर पर ब्लू टिक पाना चाहते हैं, तो अभी आपको थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है.  

यह भी पढ़िए: Income Tax Update: कुछ दिनों तक ऑनलाइन नहीं जमा कर सकेंगे टैक्स, अब इस पोर्टल से कर सकेंगे इ-फाइलिंग

क्यों लगाई गई रोक

ट्विटर ने अपने वेरिफाइड ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए यह जानकारी साझा की है कि हमारे पास अभी बड़ी मात्रा में रिक्वेस्ट आ चुकी हैं.

हम अभी पहले से एक्सेप्ट की जा चुकी रिक्वेस्ट पर काम कर रहे हैं. इसलिए अभी हमने नई रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने पर रोक लगा दी है. 

पहले हम उन सभी यूजर्स के लिए ब्लू टिक की प्रक्रिया को पूरा करेंगे, जिनकी रिक्वेस्ट पहले ही एक्सेप्ट की जा चुकी हैं. 

इसलिए अभी उन यूजर्स को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है, जिनकी ब्लू टिक के लिए रिक्वेस्ट एक्सेप्ट नहीं हो पाई है. 

इससे पहले इस सर्विस को विवादों में घिर जाने के कारण भी बंद कर दिया गया था. हालांकि इस बार लगी रोक को लेकर कंपनी का कहना है कि यह रोक स्थायी नहीं है. यह प्रक्रिया जल्द ही फिर से शुरू कर दी जाएगी.

यह भी पढ़िए: EPFO: 1 जून से बदल रहा PF खाते से जुड़ा यह जरूरी नियम, ध्यान न देने पर फंस सकती है किस्त

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़