नई दिल्ली: देश में 1 जून से कई बड़े बदलाव होने वाले हैं. इन सभी बदलावों का आम-आदमी के जीवन पर बड़ा प्रभाव पड़ेगा.
1 जून से हो रहे बदलावों में एक सबसे बड़ा बदलाव यह भी है कि आयकर विभाग 1 जून को अपना पुराना टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल बंद करने जा रहा है.
इस पोर्टल की जगह आयकर विभाग ने एक नया पोर्टल शुरू करने की योजना बनाई है.
आयकर विभाग शुरू करेगा नया इ-फाइलिंग पोर्टल 2.0
आयकर विभाग ने शनिवार को कहा कि सात जून को आयकर विवरण भरने के लिए एक नया पोर्टल इ-फाइलिंग 2.0 शुरू करेगा.
आयकर विभाग के अनुसार. इसे मोबाईल के जरिये इस्तेमाल करना आसान होगा और इस पर पहले से भरे आयकर विवरण आईटीआर आयकर फॉर्म और सरल सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.
विभाग ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘आयकर विभाग सात जून 2021 को एक नया इ-फाइलिंग पोर्टल http://incometax.gov.in शुरू करेगा. यह पोर्टल वर्तमान http://incometaxindiaefiling.gov.in की जगह काम करेगा.
यह भी पढ़िए: EPFO Update: कहीं आपने भी तो नहीं की ये गलती, फंस सकता है PF का सारा पैसा
एक से छह जून के बीच नहीं जमा होगा ऑनलाइन टैक्स
विभाग ने कहा है कि इस नए पोर्टल में एक नया मोबाईल एप भी होगा जिस पोर्टल पर करदाताओं को उपयोगकर्ता मैन्युअल और वीडियो क्लिप के जरिये हर कदम पर दिशा-निर्देश सुलभ होंगे.
विभाग ने कहा है कि नया पोर्टल पेश किये जाने से पहले एक से छह जून तक इ-फाइलिंग सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी.
We are excited to be moving to the new e-Filing portal from 7th June, 2021 onwards.
The new portal, designed to be more user friendly, will have several new features and enhancements.
Stay Tuned!#NewPortal #eFiling #EasingCompliance pic.twitter.com/v6rj2era7J— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) May 29, 2021
विभाग ने करदाताओं को सुझाव दिया है कि यदि उन्हें कोई जवाब या सेवा प्रात करनी है तो, इस तिथियों से पहले या बाद में अपना आवेदन करें.
यह भी पढ़िए: 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, 1 जुलाई से वेतन में होगी बढ़ोत्तरी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.