नई दिल्ली. अगर ऐसा हुआ है तो यह पर्यावरण की दृष्टि से भी एक खुशखबरी है. इन दोनों छात्रों द्वारा बनाये गए इस तरह के स्मार्ट कूलर अगर आज लोग अपना लें तो जो एयर कंडीशनर हम लोग अपने अपने घरों और कार्यालयों में इस्तेमाल करके पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं, उससे बचाव हो सकेगा.
आईएसडीयू के हैं ये दोनों छात्र
ये छात्र जिसने यह स्मार्ट कूलर का आविष्कार किया है वह भारतीय स्किल डिवेलपमेंट यूनिवर्सिटी का छात्र है. इसके द्वारा तैयार किया गया कूलर आपके मोबाइल फोन से कनेक्ट किया जा सकता है और उसे मोबाइल से ही ऑपरेट भी किया जा सकता है. सबसे अच्छी बात ये है कि यह कूलर बिजली बचायेगा और साथ ही साथ वातावरण में कार्बन उत्सर्जन में भी कमी लाएगा.
ऐंड्रॉयड ऐप से होगा ऑपरेट
भारतीय स्किल डिवेलपमेंट यूनिवर्सिटी के छात्र द्वारा बनाया गया यह 'स्मार्ट कूलर' एक ऐंड्रॉयड ऐप के माध्यम से संचालित किया जा सकेगा. यह कूलर सेंसरयुक्त होगा जो कि पर्याप्त ठंडक हो जाने पर अपने आप ही बंद भी हो जाएगा बंद. इस तरह यह बिजली भी बचाएगा और पर्यावरण की भी मदद करेगा.
पंद्रह दिनों में हुआ तैयार
यह अहम आविष्कार सिर्फ दो हफ़्तों की मेहनत के बाद सफलता पूर्वक साकार रूप में सामने आ गया. इस अविष्कार की तैयारी के दौरान इन दोनों छात्रों को उनके एक टीचर का मार्गदर्शन भी प्राप्त हुआ जिनके सहयोग से इन छात्रों का इस अनोखे कूलर का सपना सच हो पाया.