नई दिल्लीः Aadhaar update: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार (Aadhaar) को लेकर नई पहल की है. अस्पताल में जन्म के साथ ही नवजातों का आधार पंजीकरण (Aadhaar Enrolment) किया जाएगा. इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है.
हर साल पैदा होते हैं ढाई करोड़ बच्चे
UIDAI के सीईओ सौरभ गर्ग ने बताया कि नवजातों को आधार नंबर देने के लिए बर्थ रजिस्ट्रार के साथ साझेदारी की कोशिश की जा रही है. उन्होंने बताया कि देश में हर साल ढाई करोड़ बच्चे पैदा होते हैं.
अभी देश की 99.7 प्रतिशत आबादी का Aadhaar Enrolment हो चुका है.
पिछले साल 10 हजार कैंपों में हुए 30 लाख रजिस्ट्रेशन
उन्होंने बताया कि अब हमारी कोशिश अस्पताल में जन्म लेने वाले बच्चों के आधार पंजीयन की है. गर्ग के मुताबिक, पिछले साल दूरदराज के इलाकों में 10 हजार कैंप लगाए थे, जहां कई लोगों के पास आदार कार्ड नहीं था.
वहां कैंप के जरिए लगभग 30 लाख लोगों का आधार रजिस्ट्रेशन किया गया.
इस तरह जन्म के साथ बनेगा आधार
सौरभ गर्ग ने बताया कि जन्म के समय बच्चे की फोटो क्लिक करके उन्हें आधार कार्ड दिया जाएगा. इसे उनके माता-पिता में से किसी एक के साथ लिंक किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि पांच साल से कम उम्र के बच्चों का बायोमीट्रिक्स नहीं लिया जाता है, लेकिन माता-पिता में से किसी एक के साथ आधार लिंक किया जाता है. पांच साल की उम्र के बाद उनका बायोमीट्रिक्स लिया जाएगा.
नीले रंग का होता है बाल आधार कार्ड
बता दें कि आधार कार्ड बच्चों के लिए भी जरूरी होता है. सरकारी योजनाओं के लाभ से लेकर स्कूल में एडमिशन के लिए भी आधार कार्ड की जरूरत होती है. बच्चों के आधार कार्ड को बाल आधार कार्ड कहते हैं. यह नीले रंग का होता है.
ऐसे बनता है बाल आधार कार्ड
बाल आधार कार्ड के लिए सबसे जरूरी शर्त यह है कि बच्चे के माता-पिता में से किसी एक का आधार कार्ड अवश्य होना चाहिए. क्योंकि उनके आधार कार्ड से बच्चे का आधार लिंक किया जाता है.
बाल आधार कार्ड बनवाने के लिए नजदीकी आधार कार्ड केंद्र में जाएं. यहां बाल आधार कार्ड का फॉर्म भरें. साथ में अपना आधार कार्ड जरूर लेकर जाएं. आपको बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र की एक कॉपी जमा करनी होगी.
एड्रेस प्रूफ के तौर पर अपने ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड या पासपोर्ट में से किसी एक की कॉपी भी जमा करनी होगी. रजिस्ट्रेशन के कुछ दिन के अंदर ही आपके पते पर बाल आधार कार्ड आ जाएगा.
यह भी पढ़िएः इन जगहों पर आज से चलेगी गंभीर शीतलहर, 2 डिग्री तक गिरेगा तापमान
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.