इन जगहों पर आज से चलेगी गंभीर शीतलहर, 2 डिग्री तक गिरेगा तापमान

मौसम विभाग (IMD) कई इलाकों में गंभीर शीतलहर चलने का अनुमान जताया है. साथ ही तापमान भी 2 डिग्री सेल्सियस तक गिरने के आसार जताए हैं.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 17, 2021, 07:45 AM IST
  • उत्तर और उत्तर पश्चिमी भारत में पड़ेगी कड़ाके की ठंड
  • 17 से 21 दिसंबर तक गंभीर शीतलहर चलने का अनुमान
इन जगहों पर आज से चलेगी गंभीर शीतलहर, 2 डिग्री तक गिरेगा तापमान

नई दिल्लीः उत्तर और उत्तर पश्चिमी भारत में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने यहां गंभीर शीतलहर चलने का अनुमान जताया है. साथ ही तापमान भी 2 डिग्री सेल्सियस तक गिरने के आसार जताए हैं.

मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को बताया कि अगले पांच दिनों में पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, गुजरात के कुछ हिस्सों और उत्तरी राजस्थान में शीतलहर के गंभीर रहने का अनुमान है. 

ज्यादातर इलाकों में गिरेगा पारा
आईएमडी ने बताया कि यह अनुमान है कि अगले चार से पांच दिनों में उत्तर पश्चिम भारत के ज्यादातर हिस्सों, इससे सटे मध्य भारत और गुजरात के हिस्सों में तापमान दो से चार डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. पूर्वी भारत के ज्यादातर हिस्सों और महाराष्ट्र में अगले चार दिनों में तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है. 

21 दिसंबर तक चलेगी गंभीर शीतलहर
आईएमडी ने एक बयान में बताया, ‘17 दिसंबर से 21 दिसंबर के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, सौराष्ट्र और कच्छ में, 18 से 21 दिसंबर तक उत्तरी राजस्थान में 19 से 21 दिसंबर के बीच, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में और 19 तथा 20 दिसंबर के बीच गुजरात में शीत लहर के गंभीर होने का अनुमान है ’

इन इलाकों में छाएगा घना कोहरा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर-पश्चिमी राजस्थान, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी 17 दिसंबर को बहुत घने कोहरे के हालात बनेंगे. उधर, उत्तरी कश्मीर में शीतलहर तेज हो गई है. गुलमर्ग में इस सीजन का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया. 

पहाड़ों में बर्फबारी के आसार
वहीं, मौसम विभाग ने पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में बर्फ गिरने का भी अनुमान जताया है. 

बता दें कि दिल्ली में गुरुवार सुबह न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. अगले दो-तीन दिनों में तापमान में और कमी देखने को मिलेगी. 

यह भी पढ़िएः दिल्ली में नए साल से नहीं चल पाएंगी ये गाड़ियां, सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़