नई दिल्ली: Budget 2024 Announcements: देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश कर दिया है. इस साल लोकसभा चुनाव होने हैं, इसलिए यह अंतरिम बजट है. बजट में निर्मला सीतारमण ने कोई बड़ी घोषणा तो नहीं की है, लेकिन कुछ तबकों को राहत देने का काम किया. पहले आधे घंटे तक वित्त मंत्री ने मोदी सरकार की तमाम उपलब्धियां बताईं और इसके बाद कुछ घोषणाएं कर बजट भाषण खत्म कर दिया. आइए, जानते हैं कि इस बजट में आम आदमी के लिए क्या बड़ी घोषणाएं हुई हैं.
बजट की 10 बड़ी घोषणाएं ये हैं...
1. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अगले 5 साल में सरकार दो करोड़ घर और बनाएगी.
2. सरकार 9 से 14 साल की लड़कियों के लिए सर्वाइकल कैंसर का टीका फ्री करेगी.
3. सरकार ने1 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाया, अब इसका लक्ष्य दो नहीं बल्कि तीन करोड़ होगा.
4. रक्षा खर्च में 11.1% की बढ़ोतरी की जाएगी. अब यह GDP का 3.4% हिस्सा होगा.
5. एक करोड़ घरों को हर महीने मिलेगी 300 यूनिट फ्री सोलर बिजली.
6. आयुष्मान भारत का स्वास्थ्य देखभाल कवर आशा कार्यकर्ताओं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं तक बढ़ाया जाएगा.
7. यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और आराम के लिए 40 हजार रेलवे डिब्बों को वंदे भारत में बदला जाएगा.
8. सरकार बड़े शहरों के अलावा अन्य शहरों में भी मेट्रो रेल सेवा का विस्तार करेगी.
9. पीएम मत्स्य योजना से 55 लाख नए रोजगार मिलेंगे, इसके लिए सरकार ने अलग विभाग बनाया.
10. छोटे शहरों को एयर कनेक्टिविटी से जोड़ने के लिए 517 नए रूट पर उड़ानें शुरू करने की योजना है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.