Utility News: छात्रों को योगी सरकार का तोहफा, जल्द होंगी 25 हजार भर्तियां

उत्तरप्रदेश सरकार (UP Government) की ओर से जल्द 25 हजार नई भर्ती करने की प्रक्रिया शुरू होने जा रहे हैं. नौकरी की चाहत में मेहनत कर रहे युवाओं के लिए ये एक सुनहरा अवसर है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 20, 2021, 08:08 PM IST
  • 3 लाख 75 हजार से अधिक युवाओं को नौकरी देने का दावा
  • 15 लाख लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिला- योगी आदित्यनाथ
Utility News: छात्रों को योगी सरकार का तोहफा, जल्द होंगी 25 हजार भर्तियां

लखनऊ: उत्तरप्रदेश में अगले साल राज्य विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) होने जा रहे हैं. इससे पहले योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार युवाओं और छात्रों को रिझाने में लगी है. उत्तरप्रदेश सरकार (UP Government) की ओर से जल्द 25 हजार नई भर्ती करने की प्रक्रिया शुरू होने जा रहे हैं. नौकरी की चाहत में मेहनत कर रहे युवाओं के लिए ये एक सुनहरा अवसर है.

3 लाख 75 हजार से अधिक युवाओं को नौकरी देने का दावा

उत्तरप्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार लगातार नई नई नौकरियां निकाल रही है. CM योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने हाल ही में दावे के साथ कहा था कि अब तक उनकी सरकार राज्य में करीब 3 लाख 75 हजार युवाओं को नौकरी दे चुकी है. जल्द ही 25 हजार और नौकरियां दी जाएंगी. आपको बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनाव के समय भाजपा ने राज्य में 4 लाख सरकारी नौकरी देने का वादा किया था.

क्लिक करें- CBI ने अपने ही रिश्वतखोर अफसरों पर कसा शिकंजा, किया गिरफ्तार

15 लाख लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिला- योगी आदित्यनाथ

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम लगातार भर्तियां कर रहे हैं और हमारी चयन प्रक्रिया बहुत पारदर्शी है. भर्तियों की प्रक्रिया पर कोई उंगली नहीं उठा सकता. कहां पेपर बन रहा, कितने सेट बन रहे हैं, सेंटर कहां बन रहा, इसकी जानकारी हमारे पास नहीं होती, परीक्षा नियंत्रक के पास होती है. जहां भी जानकारी लीक होती है वहां कठोरतम कार्रवाई होती है.

 उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र में भी हमने संभावनाएं तलाशी हैं. 15 लाख लोगों को निजी क्षेत्रों में प्रत्यक्ष रोजगार दिया और डेढ़ करोड़ नौजवानों को रोजगार से जोड़ा है.

गौरतलब है कि चार साल पूरे होने तक राज्य सरकार चार लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दे देगी. सीएम योगी आदित्यनाथ ये सारी बातें मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा विभाग में 436 प्रवक्ताओं व सहायक अध्यापकों के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा.  उन्होंने कहा कि अब कर प्रदेश सरकार ने 3.75 लाख युवाओं को नौकरी दे चुकी हैं, शेष प्रक्रिया जारी हैं.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़