नई दिल्लीः मौसम में ठंड अपने शबाब पर है. बीते दिनों एक-दो दिन शीतलहर में राहत मिली थी, लेकिन इसके बाद से 26 दिसंबर को ठंड दोबारा बढ़ गई थी. पहाड़ों पर बर्फबारी का आलम बना हुआ है. मैदानी इलाके भी कांप और ठिठुर रहे हैं. मौसम विभाग ने नए साल के जश्न के दौरान और अधिक ठंड बढ़ने का अनुमान जताया है. वहीं शराब पीने वालों को IMD ने खास तौर पर बचाव चेतावनी दी है. वैष्णों देवी में भी बर्फबारी हुई. मां के भवन पर बर्फ गिरी देखी गई है.
Jammu and Kashmir: Tourists visit Patnitop following snowfall in the union territory. (28.12) pic.twitter.com/3vyJruc09h
— ANI (@ANI) December 29, 2020
दिल्ली में शीतलहर
जानकारी के मुताबिक, राजधानी Delhi में New Year पर भी पहाड़ों में हुई बर्फबारी का असर पड़ने वाला है. IMD के मुताबिक नए साल पर भी कोहरे संग शीतलहर रहेगी. नए साल की सुबह दिल्ली का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है. अनुमान है कि दिन बढ़ने के साथ ही तापमान में होने वाली बढ़ोतरी के चलते शीतलहर का असर कम होगा और लोगों को राहत मिल सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार से दिल्ली में कोहरे संग शीत लहर का असर देखने को मिल सकता है. जिसके तहत शुक्रवार यानी एक जनवरी तक कोहरे संग शीत लहर चलने का अनुमान है. दिल्ली (Delhi) में सोमवार सुबह का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
Today, Cold Day to Severe Cold Day conditions were observed in a few pockets over Jammu, Kashmir, Ladakh, Gilgit, Baltistan & Muzaffrabad and Cold Day Conditions in a few pockets over Punjab and West M.P. and in isolated pockets over H.P., Haryana and Saurashtra & Kutch.
— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 28, 2020
वैष्णों देवी में हुई बर्फबारी
माता वैष्णो देवी मंदिर (Vaishno Devi Temple) में 28 दिसंबर को इस सीजन की पहली बर्फबारी (Snowfall) हुई है. इससे यहां नए साल पर माता के दर्शन करने आ रहे श्रद्धालु उत्साहित हैं. रविवार शाम से कटरा वैष्णो देवी समेत जम्मू के पर्यटन स्थलों पटनीटॉप, नत्थाटाप और सनासर में भी बर्फ गिरी है. इसके बाद जम्मू के मैदानी इलाकों में बारिश और बर्फीली तेज हवाओं से हाड़ कंपा देने वाली शीत लहर तेज़ हो गई है.
#WATCH: Mata Vaishno Devi Shrine in Katra, Jammu and Kashmir received snowfall today. pic.twitter.com/TE2YeZicy2
— ANI (@ANI) December 27, 2020
राजस्थान में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने राजस्थान में खराब मौसम क चेतावनी देते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. पहाड़ी इलाकों की बर्फीली हवाएं मैदानी इलाकों की ओर मुड़ने से राजस्थान में अगले तीन दिन सर्दी का सितम बढ़ेगा. शीतलहर चलने से पारा लुढ़केगा. मौसम विभाग का अनुमान है कि 30 दिसंबर तक कई शहरों में दिन-रात के तापमान में करीब 3-5 डिग्री तक गिरावट आ सकती है.
पंजाब में कड़ाके की सर्दी
पंजाब जोरों से कांप रहा है. पहाड़ों की बर्फबारी का असर यहां सबसे अधिक है. शीतलहर चलने से यहां कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. बीते पांच दिनों में धूप से बढ़ा तापमान रविवार को हुई बारिश और शीतलहर के कारण नीचे आ गया था.
मौसम विभाग के मुताबिक अगले चार दिन बर्फीली हवा और कोहरे के कारण तापमान में और गिरावट होगी. मौसम विभाग के मुताबिक रविवार देर रात चंडीगढ़ में 4.3 मिलीमीटर, अंबाला में 4.5 मिलीमीटर, अमृतसर में 4.2 मिलीमीटर, लुधियाना में 1.6 मिलीमीटर, पटियाला में 2.2 मिलीमीटर, पठानकोट में 1.4 मिलीमीटर और गुरदासपुर में 4.5 मिलीमीटर बारिश हुई.
यह भी पढ़िएः Weather Update: मौसम विभाग की चेतावनी, उत्तर भारत की भीषण सर्दी से शराबियों को नुकसान
टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा.. नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/